फोन नहीं उठाने पर वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी, बोला- वापस फोन कर ले
गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से जयपुर के कारोबारी को धमकाया गया है। वॉट्सऐप पर कॉल नहीं उठाने पर कारोबारी को वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी गई। बदमाश बोला- कॉल कर ले वापस, नहीं करना हो तो जवाब दे। श्याम नगर थाने में पीड़ित कारोबारी ने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के आधार पर FIR दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया- श्याम नगर में रहने वाले 33 साल के रियल स्टेट कारोबारी को धमकी मिली है। 2 अप्रैल की दोपहर करीब 12:45 बजे इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया। अनजान मोबाइल नंबर को देखकर कारोबारी ने कॉल रिसीव नहीं किया। उसके कुछ देर बाद उसी मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप पर वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी। वॉइस रिकॉर्डिंग का मैसेज देखकर कारोबारी ने सुना।
रोहित गोदारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस है जारी
बता दें कि रोहित गोदारा विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहा है। बीकानेर के रहने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ रंगदारी वसूली के लिए धमकाने के दर्जनों मामले दर्ज है।
गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। राजस्थान पुलिस के 1 लाख का इनामी मोस्ट वांडेट रोहित गोदारा की तलाश की जा रही है।
क्या है रेड कॉर्नर नोटिस
रेड कॉर्नर नोटिस को रेड नोटिस भी कहा जाता है। अगर इस बात की आशंका हो कि कोई भी अपराधी या आरोपी जांच एजेंसी से बचने के लिए दूसरे देश में भाग सकता है तो यह नोटिस ऐसे अपराधी के बारे में दूसरे देश की पुलिस को सचेत करता है। इंटरपोल के जरिए ही यह नोटिस जारी होती है।