ई-पेपर

9-साल विवाद के बाद गौतम सिंघानिया पिता के साथ दिखे


रेमंड के चेयरमैन ने लिखा- अपने पिता को घर पर पाकर खुश हूं

रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया और ग्रुप के फाउंडर और गौतम के पिता विजयपत सिंघानिया के बीच सुलह होती नजर आ रही है। गौतम सिंघानिया ने बुधवार को एक्स पर अपने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर की।

उन्होंने लिखा- ‘आज अपने पिता को घर पर पाकर और उनका आशीर्वाद पाकर खुश हूं। सदैव आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं पापा।’ विजयपथ सिंघानिया ने 2015 में अपने बेटे को कंपनी की बागडोर सौंपी दी थी।

गौतम में हाथ में कंपनी की बागडोर आने के बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा है। 2017 में विजयपत सिंघानिया ने अपने बेटे पर मुंबई में उनकी पारिवारिक संपत्ति जेके हाउस बिल्डिंग से बाहर निकालने का आरोप लगाया था।

हाल ही में पत्नी नवाज मोदी से अलग हुए थे गौतम सिंघानिया
बीते दिनों गौतम सिंघानिया अपनी पत्नी नवाज से भी अलग हो गए थे, जिसके बाद विजयपत सिंघानिया का एक इंटरव्यू सामने आया था। बिजनेस टुडे से बातचीत में विजयपत ने अपनी विरासत बेटे को सौंपने पर अफसोस जताया था।

विजयपत ने कहा था- गौतम मुझे सड़क पर देखकर खुश होता
विजयपत ने कहा था- ‘मेरे पास अब कुछ नहीं है। मैंने उसे सब कुछ दिया। गलती से मेरे पास कुछ पैसे बच गए थे, जिनसे मैं आज गुजारा कर रहा हूं। नहीं तो मैं सड़क पर होता। वह मुझे सड़क पर देखकर खुश होता। मुझे इस बात का यकीन है। अगर वह अपनी पत्नी को इस तरह बाहर फेंक सकता है, अपने पिता को इस तरह बाहर फेंक सकता है, मुझे नहीं पता कि वह क्या है।’

पैसा पावर है… पावर ईगो है… ईगो अहंकार है
एक समय मेरे पास बहुत सारा पैसा, शक्ति और अधिकार भी थे। मुझे नहीं लगता कि भगवान की कृपा से यह कभी मेरे सिर पर चढ़ा। अगर यह बात उसके (गौतम) सिर पर चढ़ गई है, तो शायद वह उनमें से एक है। इस दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो इसे अपने सिर पर चढ़ने देते हैं। पैसा पावर है, पावर ईगो है, ईगो अहंकार है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?