ई-पेपर

गहलोत बोले- किसी विधायक-सांसद के फोन टैप नहीं हुए


PM झूठ बोलते हैं; हमारे बारे में अमेरिका-जर्मनी तक बोल रहे- क्या तमाशा हो रहा?

पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा के आरोपों के बाद राजस्थान में फोन टैपिंग को लेकर सियासत फिर तेज हो गई है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने फोन टैपिंग के आरोपों को सिरे से खारिज किया। साथ ही, उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा- पीएम झूठ बोलते हैं। गहलोत ने राजस्थान में दो डिजिट में कांग्रेस की सीटें आने का दावा किया है।

देश के हालात पर विदेश में आलाेचना

गहलोत ने कहा- मैं लोगों को आग्रह कर रहा हूं। हाथ जोड़कर आग्रह और आगाह कर रहा हूं। वह तो हमारा फर्ज बनता है। यह चुनाव इतने खतरनाक मोड़ पर चल रहा है कि दो-दो मुख्यमंत्री जेल में बैठे हुए हैं। कांग्रेस के बैंक खाते सीज कर दिए। हमारे बारे में संयुक्त राष्ट्र संघ बोल रहा है। अमेरिका जर्मनी बोल रहे हैं कि देश में क्या तमाशा हो रहा है? संयुक्त राष्ट्र का बोलना बहुत महत्व रखता है। अब वो सब बोल रहे हैं इलेक्टोरल बॉन्ड का घोटाला है। वित्त मंत्री सीतारमण के पति खुद इकोनॉमिस्ट हैं। बोल रहे हैं यह घोटाला देश का नहीं दुनिया का है। इस माहौल में चुनाव हो रहे हैं। दोनों मुख्यमंत्री जेल में बैठे हुए हैं। आप इसे हल्के में नहीं ले सकते हैं।

अधिकारी भी कानून से चलते हैं

शुक्रवार को जोधपुर के एक होटल में गहलोत ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा- फोन टैपिंग का कोई मुद्दा नहीं है। जो कहा गया उसका मैं जवाब देना नहीं चाहता हूं। इतना ही कहना चाहता हूं, राजस्थान में किसी पार्टी की सरकार हो। कभी भी एमएलए और एमपी के टेलीफोन टैप नहीं होते। एक लाइन में समझ जाइए। राजस्थान में जहां तक मैं जानकारी रखता हूं, किसी भी एमएलए एमपी के कभी भी टेलीफोन टैप नहीं हुए होंगे, ना होते हैं। बीजेपी भी नहीं करती होगी, क्योंकि अधिकारी भी तो कानून से चलते हैं। कभी कानून यह नहीं कहता कि उनके टेलीफोन टैप करो।

पीएम झूठ बोले रहे हैं

गहलोत ने कहा- यह मजाक हो रहा है। इस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी बोलेंगे किसी को यकीन नहीं था। अभी तक लोग विश्वास कर रहे थे। पहली बार ऐसा हुआ है कि प्रधानमंत्री इस तरह की भाषा बोलने लगे हैं। कह रहे हैं संपत्ति इकट्ठा करेंगे। मंगलसूत्र इकट्ठे करेंगे और ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को बांट देंगे। जो कुछ इन्होंने कहा, उससे पहली बार प्रधानमंत्री की क्रैडिबिलिटी को बहुत धक्का लगा है। लोगों का विश्वास कम हुआ है कि वो जो कहते हैं, उसमें सच्चाई नहीं है। असत्य (झूठ) बोलते हैं। प्रधानमंत्री ने बांसवाड़ा में जो भाषण दिया, टोंक के अंदर पूरी व्याख्या की गई मंगलसूत्र की, बांटने वाली बातों की। इन तमाम बातों से मोदी खुद डैमेज हुए हैं। लोग समझ रहे हैं कि क्या पीएम इस तरह से बोल सकते हैं?

पीएम मोदी ने कहा था- ये स्त्री धन या मंगलसूत्र पर हाथ लगा सकते है क्याराजस्थान में हुई सभा में पीएम मोदी ने कहा था- कांग्रेस अपने वोट बैंक पॉलिटिक्स के दलदल में में इतनी फंसी हुई है कि उसे बाबा साहेब के संविधान की भी परवाह नहीं है। उन्होंने मेनिफेस्टो में लिखा है आपकी संपत्ति का सर्वे करेंगे। हमारी माता-बहनों के मंगलसूत्र का सर्वे करेंगे। उनके नेता ने कहा कि एक्स-रे​ किया जाएगा। मतलब आपके घर के बाजरे के डिब्बे, दीवार में रखा है तो वे एक्स-रे कर खोजा जाएगा। ये उनके नेता कह रहे हैं। वे कहते हैं जरूरत से ज्यादा हुआ तो कब्जे में ले लेंगे। लोगों को बांट देंगे। आपके दो घर हैं तो एक्स-रे करेंगे और कहेंगे एक घर सरकार को दे देंगे। क्या ये स्त्री धन या मंगलसूत्र पर हाथ लगा सकते हैं। पंजे की इतनी ताकत। राजस्थान में ऐसा एक भी पंजा नहीं बचना चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?