ई-पेपर

भारत गौरव राष्ट्र संत पुलक सागरजी महाराज के सानिध्य मुस्कान वात्सल्य धाम में गोकुल धाम गौशाला का हुआ शिलान्यास


डूंगरपुर दिनांक 04 फरवरी 2025

बलवाडा स्थित मुस्कान वात्सल्य धाम में भारत गौरव राष्ट्रसंत पुलक सागर जी महाराज का दिनांक 03 फरवरी 2025 को भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। मंगल प्रवेश में मिली आदिवासी संस्कृति की झलक एक दर्जन से ज्यादा ढोल रहे आकर्षण का केंद्र, छोटे छोटे बच्चे साफा बांध कर गेर खेलते हुए सबका मन मोह रहे थे, वही सेकड़ो नन्हे नन्हे बच्चे गुरूवर के चरणों में पुष्प वृष्टि करके पलक पावड़े बिछा रहे थे, वात्सल्य धाम में गुरुवर का पाद प्रक्षालन किया गया एवं आरती उतारकर सबने आशीर्वाद लिया। फिर प्रातः 10 बजे आचार्य पुलक सागर जी महाराज एवं संघ का भरत नागदा परिवार द्वारा आहारचर्या करवायी गयी। उसके पश्चात् संस्थान में गौशाला शिलान्यास का कार्य किया गया। जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडीत सुरेश मिश्रा थे,श्री मिश्रा ने कहा की गौमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित करना चाहिए ,हिंदू धर्म में गाय को पूज्यनीय माना गया है. कहा जाता है कि गाय की सेवा से सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और परिवार को सुख-समृद्धि मिलती हैं, वही अध्यक्षता भाजपा आपदा राहत विभाग राजस्थान के प्रदेश संयोजक डॉ जिनेन्द्र शास्त्री थे ,डॉ शास्त्री ने कहा की खाने की सामग्री सब्ज़ी के छिलके आदि थैलियों में गढ़ान लगाकर नहीं फेंके, ऐसा करके हम बो माँ को थैली खाने से बचा सकते हैं,गोरक्षा का मतलब सिर्फ़ गायों को वध से बचाना ही नहीं है, बल्कि उन्हें मारना-पिटना और दुर्व्यवहार से दूर एक खुशहाल जीवन प्रदान करना भी है।


विशीष्ट अतिथि सद्दाम हुसैन राष्ट्रीय सचिव किसान कांग्रेस, सुदर्षन जैन उपसभापति नगरपरिषद डूंगरपुर, इरषाद जी, मोइन जी , पुरलमल दावडा पूर्व उपसभापति नगरपरिषद्, बलवन्त बल्लु राष्ट्रीय कवि, बालकृष्ण सरपंच करोली, सचिव करोली, पवन सेठ एवं चेतन सेठ नागदा समाज से आदि सभी के आतिथ्य में कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत गौरव राष्ट्रसंत पुलक सागर जी महाराज एवं सभी अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना कर झण्डारोहण किया गया। सभी अतिथियो का सेवा आचार्य भरत नागदा, समाजसेवी राजेश जैन,अविनाश जैन, जयदीप जैन द्वारा पगड़ी शोल उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया। नन्हे मुन्हे बच्चो द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य के माध्यम से महाराजजी का स्वागत किया गया। राष्ट्रीय कवि बलवन्त बल्लु द्वारा कार्यक्रम में अपनी कविताओं एवं हास्य चुटकुलो के माध्यम से पधारे हुए मेहमानो का मनोरंजन किया गया। संस्थान के सेवा आचार्य भरत नागदा ने मुस्कान वात्सल्य धाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उसके पश्चात् मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं सभी विषिष्ट अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया।

उसके पश्चात् भारत गौरव पुलक सागरजी महाराज जी ने अपने प्रवचनो में कहा कि भरत नागदा द्वारा मुस्कान वात्सल्य धाम में गौशाला का शीलान्यास का कार्य कर एक पुण्य का कार्य किया है। जिसमें अनेको गौ-माताओ को संरक्षण, भोजन, देख-रेख की सुविधा मिलेगी। जिस कार्य को नागदा जी हाथ में लेते है उस कार्य को पूर्ण करके ही दम लेते है। भरत नागदा छोटे छोटे बच्चो का पालन-पोषण का कार्य कर रहे हैं यह कार्य बहुत कठीन कार्य है। उन्होने चिडिया व पानी से आग बुझाने की कहानी की षिक्षा के माध्यम से भरत नागदा द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया व उनकी प्रषंसा की गयी। गौ-शाला का अर्थ होता है जीओ और जीने दो। वात्सल्य भाव का एक उदाहरण यह दिया कि सारी दुनिया से ऐसे प्रेम करे जैसे गाय और बछडे का होता हैं। जिस धरती पर गौ-माता निवास करती है उस धरती के सभी वास्तु-दोष स्वतः ही समाप्त हो जाते है। हमारी गाय ण्मोकार मंत्र सुनकर दिन की शुरूआत करे। कार्यक्रम के पशचात् भारत गौरव राष्ट्रसंत पुलक सागर जी महाराज एवं सभी अतिथियों द्वारा गोकुलधाम गौशाला का षिलान्यास किया गया। संचालन ज्योतिषाचार्य प्रतिष्ठाचार्य पंडित सुरेंद्र कुमार जैन सलूम्बर द्वारा किया गया। इस अवसर पर जैन समाज के समाज सेवी, मुस्कान संस्थान के सभी सेवाधारी उपस्थित थे।


VIPLAV KUMAR JAIN

विप्लव कुमार जैन, पिछले 13 वर्षों से एक बेदाग छवि वाली पत्रकारिता के लिए, राजस्थान की पत्रकारिता जगत में जाना पहचाना चेहरा है l अगम्य मीडिया न्यूज़ के संस्थापक, प्रधान संपादक एवं प्रकाशक विप्लव कुमार जैन ने विगत वर्षों में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, एवं कम उम्र में एक विशिष्ठ पहचान बनाई है l

View all posts by VIPLAV KUMAR JAIN →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?