ई-पेपर

सोना 60 हजार और चांदी 72 हजार के करीब पहुंची:गोल्ड आज 557 रुपए महंगा हुआ, चांदी में भी 1351 रुपए का उछाल


आज यानी 18 अक्टूबर को सोना-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 557 रुपए चढ़कर 59,840 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए।

चांदी में भी आज 1351 रुपए की बढ़त देखने को मिली है। ये 72,197 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले ये 70,846 रुपए पर थी। एक्सपर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में सोना-चांदी दोनों की कीमतों में और बढ़त देखने को मिल सकती है।

इस महीने अब तक 2100 रुपए से ज्यादा मंहगा हुआ सोना
अक्टूबर महीने में सोने के दाम में 2121 रुपए की तेजी देखने को मिली है। इस महीने की शुरुआत यानी 1 अक्टूबर को ये 57,719 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो अब 59,840 रुपए पर है। वहीं चांदी 71,603 रुपए प्रति किलोग्राम से 72,197 रुपए पर पहुंच गई है।

सोने की कीमतों में उछाल की बड़ी वजहें

  • रविवार से नवरात्र शुरू हो चुकी हैं। इसके साथ ही निवेश और शॉपिंग के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो गई।
  • बाजार को लगता है कि अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ना अब बंद हो जाएंगी। सोने के लिए ये पॉजिटिव संकेत है।
  • बॉन्ड यील्ड गिरने, डॉलर में तेजी थमने और इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के चलते सोने में निवेश बढ़ने लगा है।

कीमतों में बढ़ोतरी जारी रहने के आसार
अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी रहने के आसार हैं। HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करंसी हेड अनुज गुप्ता ने कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में बॉन्ड यील्ड घट रही है और डॉलर कमजोर हो रहा है।

इसके अलावा घरेलू बाजार में त्योहारों के लिए मांग बढ़ेगी। इसके बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में डिमांड बढ़ने का असर कीमतों पर होगा। इससे दिवाली तक सोना 60 हजार और चांदी 73 हजार तक जा सकती है। इससे गोल्ड को सपोर्ट जारी रहेगा।


VIPLAV KUMAR JAIN

विप्लव कुमार जैन, पिछले 13 वर्षों से एक बेदाग छवि वाली पत्रकारिता के लिए, राजस्थान की पत्रकारिता जगत में जाना पहचाना चेहरा है l अगम्य मीडिया न्यूज़ के संस्थापक, प्रधान संपादक एवं प्रकाशक विप्लव कुमार जैन ने विगत वर्षों में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, एवं कम उम्र में एक विशिष्ठ पहचान बनाई है l

View all posts by VIPLAV KUMAR JAIN →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?