ई-पेपर

RCA पदाधिकारीयों पर कार्रवाई की तैयारी में सरकार!


जांच में अनियमितताएं पाई गईं, 28 मार्च तक दिया पक्ष रखने का वक्त

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की परेशानी कम नहीं हो रही है। सहकारिता विभाग ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ जांच पूरी कर रिपोर्ट तैयार कर ली है। इसमें राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में अनियमितताएं पाई गई हैं। ऐसे में अब RCA पदाधिकारीयों को 28 मार्च तक अपना पक्ष रखने का मौका दिया है। इसके बाद राजस्थान सरकार RCA की मौजूदा कार्यकारिणी को भंग कर एडहॉक कमेटी का गठन कर सकती है।

RCA पदाधिकारीयों को अपना पक्ष रखने का मौका

दरअसल, खेल परिषद ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ वित्तीय अनियमिताओं और नियमों की अवहेलना को लेकर 22 फरवरी के दिन कार्रवाई करते हुए RCA ऑफिस सील कर दिया था। इसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 29 फरवरी, 4 मार्च, 12 मार्च और 19 मार्च को सहकारिता विभाग में अपना पक्ष भी रखा गया था। इस दौरान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने ऑफिस सील होने की वजह से दस्तावेज नहीं जमा करने की बात कही। इस पर जांच अधिकारी ने नाराजगी जाहिर कर 28 मार्च तक RCA पदाधिकारीयों को अपना पक्ष रखने का अंतिम मौका दिया है। बता दें कि एक और जहां राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सहकारिता विभाग द्वारा की जा रही जांच में ऑफिस सील होने का हवाला देकर RCA के दस्तावेजों का रिकॉर्ड नहीं होने का दावा किया जा रहा है। वहीं, दूसरी और RCA द्वारा चुनाव प्रक्रिया का आयोजन भी किया जा रहा है। इसको लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। इसके बाद कुछ जिला संघ के पदाधिकारीयों ने मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील अरोड़ा से मिल शिकायत भी दर्ज कराई है। इसके बाद अब RCA चुनाव प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े होने लगे है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?