ई-पेपर

9 शहरों में सरकार बनाएगी 3001 मकान


हर वर्ग के लिए घर बनाए जाएंगे, हाउसिंग बोर्ड ने आवासीय योजनाएं लॉन्च कीं

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले भजनलाल सरकार ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रही है। इस कड़ी में शुक्रवार को यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने 9 शहरों में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की आवासीय योजनाएं लॉन्च कीं। इसमें कुल 3001 मकान बनाए जाएंगे, जो हर वर्ग के लिए होंगे।

इसके अलावा मानसरोवर में बने फाउंटेन स्क्वेयर पार्क, इंदिरा गांधी नगर में बनी मुख्य सड़क (गंगा मार्ग) और आईएएस अधिकारियों के लिए बनी आवासीय योजनाओं के पहले फेज का भी लोकार्पण किया।

फाउंटेन स्क्वायर का लोकार्पण
जयपुर के मानसरोवर स्थित वीटी रोड पर बने सिटी पार्क के फेज-2 में बनाए गए फाउंटेन स्क्वायर का मंत्री खर्रा ने लोकार्पण किया। इस पार्क का निर्माण 40 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है। इस पार्क में एक बड़ा फव्वारा लगाया है। इसमें रात में लाइट और म्यूजिक शो होगा। इसी पार्क में बने बॉटनिकल गार्डन का भी लोकार्पण किया गया।

सफाई पर मंत्री बोले- डूंगरपुर जैसा करें प्रयास
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूडीएच मंत्री ने जयपुर शहर को इंदौर, सूरत की तरह स्वच्छता में नंबर वन लाने की बात कही। उन्होंने डूंगरपुर का जिक्र करते हुए कहा कि वहां स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स में इतनी जागरूकता है कि वे पॉलीथिन का उपयोग करने वालों को टोकते हैं। सार्वजनिक स्थान पर कचरा फेंकने वालों से समझाइश करते हैं। ऐसी धारणा अगर जयपुर के लोगों में होगी तो शायद जयपुर भी स्वच्छता में नंबर एक पर आ सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?