ई-पेपर

धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत-कथा, 10 हजार श्रद्धालु रोज पाएंगे प्रसादी


चार्टर प्लेन से पहुंचें बागेश्वर सरकार; डोम में बैठ सकेंगे 1 लाख भक्त

आध्यात्मिक गुरु पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज से भीलवाड़ा में 5 दिवसीय हनुमंत कथा करेंगे। कथा 6 से 10 नवंबर तक होगी, 8 नवंबर को दिव्य दरबार लगेगा। पं. धीरेंद्र शास्त्री बुधवार सुबह 10 बजे चार्टर प्लेन से हमीरगढ़ हवाई पट्‌टी पहुंचें यहां महंत बनवारी शरण (काठिया बाबा) ने उनका स्वागत अभिनन्दन किया।इस दौरान आयोजन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। बागेश्वर धाम (छतरपुर, मध्यप्रदेश) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री सोशल मीडिया के जरिए युवाओं के लिए खास आकर्षण बन चुके हैं। ऐसे में उनका क्रेज हर आयु-वर्ग के अनुयायी पर दिखता है।

हनुमंत कथा देशभर से श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। इसके लिए भीलवाड़ा में खास व्यवस्थाएं की गई हैं। कथा का आयोजन हनुमान टेकरी मंदिर आश्रम की ओर से किया जा रहा है। मंदिर महंत बनवारी शरण (काठिया बाबा) ने बताया- कथा का आयोजन रोजाना दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक होगा।

10 हजार भक्तों के ठहरने-भोजन की व्यवस्था

हनुमान टेकरी मंदिर महंत बनवारी शरण ने बताया- हम रोजाना 10 हजार भक्तों के लिए भोजन और ठहरने की व्यवस्था कर रहे हैं। हनुमान टेकरी मंदिर में भोजन बनेगा। श्रद्धालु पंडाल में ही रात्रि विश्राम कर सकेंगे। वहीं पेयजल की व्यवस्था होगी। भोजन के लिए उन्हें हनुमान टेकरी मंदिर आश्रम (कथा स्थल से 500 मीटर दूर) आना होगा। भोजन के लिए टोकन व्यवस्था नहीं है। स्नान आदि की व्यवस्था भी मंदिर के पास ही होगी। इस आयोजन में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से भक्तों के बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है।

डोम में बैठने के लिए अलग-अलग खंड की व्यवस्था

महंत बनवारी शरण ने बताया- विशाल डोम में बैठने की व्यवस्था 7 खंड में बांटी गई है। एक खंड संतों, प्रशासनिक अधिकारियों व प्रेस वालों के लिए होगा। सोफे पर वीवीआईपी और गद्देदार कुर्सियों पर वीआईपी बैठेंगे।

इसके अलावा राम-खंड, लक्ष्मण-खंड, भरत-खंड व शत्रुघ्न-खंड में पुरुष भक्त बैठेंगे। वहीं रानी दुर्गावती-खंड, अहिल्या बाई होल्कर-खंड, जानकी-खंड व लक्ष्मीबाई-खंड में महिला श्रद्धालु बैठेंगी।

इन खंडों में कुछ कुर्सियां रहेंगी। बाकी भक्त और श्रद्धालु जमीन पर बिछे गद्दों पर बैठेंगे।

1000 पुलिसकर्मी तैनात, ड्रोन से होगी निगरानी

जिला कलेक्टर नामित मेहता ने बताया- आयोजन बड़ा है, काफी भीड़ होने की संभाना है। ऐसे में प्रशासनिक व्यवस्था भी रहेगी। टीमें लगातार मॉनिटरिंग करेंगी।

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया- आयोजन को लेकर कानून व्यवस्था सख्त रहेगी। कथा-स्थल और महत्वपूर्ण पॉइंट पर 1000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। आईपीएस से लेकर एएसआई स्तर तक के 50 से ज्यादा अधिकारी और 950 पुलिसकर्मी आयोजन स्थल और इसके आसपास एरिया में तैनात रहेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?