ई-पेपर

फायर कर गिराए ड्रोन से 10 करोड़ की हेरोइन मिली


बीएसएफ के जवान तस्करों की तलाश में जुटे, पौने दो किलो है हेरोइन का वजन

हेरोइन ले जा रहे ड्रोन को बीएसएफ ने फायर कर गिरा दिया। ड्रोन से दो पैकिट में पौने दो किलो हेरोइन मिली है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग दस करोड़ रुपए बताई जा रही है। ​​​​​​यह मामला अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर इलाके के गांव चालीस पीएस का है। बीएसएफ के जवान हेरोइन तस्करों की तलाश में जुटे हैं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि ड्रोन कहां से उड़ाया गया और कहां जा रहा था।

सुबह साढ़े सात बजे दिखा ड्रोन
गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे बीएसएफ को आसमान में एक ड्रोन नजर आया। इस पर जवान अलर्ट हुए और ड्रोन की दिशा में फायर करने लगे। इस दौरान एक फायर में ही ड्रोन गिर गया। बाद में जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें लगभग ढाई घंटे बाद अगल-अलग पैकिट में करीब पौने दो किलो हेरोइन मिली। जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ बताई जा रही है।

बीएसएफ तस्करों की तलाश में चला रही सर्च ऑपरेशन
बीएसएफ के अधिकृत सूत्रों ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इलाके में दो पैकेट में हेरोइन मिली है। इसका वजन करीब पौने दो किलो है। इलाके में एक ड्रोन का मलबा मिला है। हेरोइन लेने आए तस्करों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।

इलाके में समय-समय पर मिलती रही है हेरोइन
बार्डर एरिया में हेरोइन मिलने के बाद बीएसएफ अलर्ट हो गई है। घटना के बाद से भी सर्च ऑपरेशन जारी है। हेरोइन मिलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी बीएसएफ के सामने ऐसी घटनाएं आ चुकी हैं। जिस पर बीएसएफ के जवानों ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। ​​​​​​इसी क्षेत्र में इस साल 12 मार्च को गांव दौलतपुरा में छह पैकेट हेरोइन मिली थी। जबकि पिछले साल एक अक्टूबर को भी अनूपगढ़ जिले के घड़साना इलाके में ड्रोन से हेरोइन और हथियार गिराने का मामला सामने आया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?