ई-पेपर

उदयपुर में तेज गर्मी, दोपहर झुलसाने वाली धूप


हीट वेव से सड़कों पर रहा सन्नाटा, 45 डिग्री पहुंचा तापमान

गर्मी के तेवर उदयपुर में सुबह-सुबह ही तेज हो गए। सुबह निकली धूप भी चुभने लगी और धीरे-धीरे धूप झुलसाने वाली हो गई। सुबह साढ़े ग्यारह बजे ही उदयपुर का अधिकतम तापमान 45 तो सलूंबर में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उदयपुर के कोर्ट चौराहा पर तापमान डिस्पले पर दोपहर पौने दो बजे 45 डिग्री सेल्सियस तापमान बताया गया। इस समय शहर में हीट वेव थी और सड़कों पर लोगों की आवाजाही भी कम थी।

दिनभर तेज गर्मी के बीच बिजली बंद होने से लोग परेशान हो गए है। कई इलाकों में बिजली की अघोषित कटौती से इस गर्मी में लोगों के पसीने छूट गए है। बिजली गुल होने से पंखे, कूलर-एसी सब बंद हो गए और लोग गर्मी से बेहाल हो गए। उदयपुर शहर के केशवनगर, रूपसागर रोड, लवली इस्टेट आदि इलाकों में आज सुबह करीब पौने बारह बजे से बिजली बंद हो गई जिससे गर्मी में लोग परेशान हो गए। गर्मी में लोग इस कदर परेशान हुए कि अपनी छतों पर आए लेकिन कोई राहत नहीं मिली। क्षेत्रवासी राजकुमार ने बताया क इस संबंध में बिजली निगम के मधुवन और फतहपुरा में संबंधितों को कई बार कॉल किया लेकिन कोई रेस्पांस नहीं मिला।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?