ई-पेपर

जमीन विवाद में घर को लगाई आग


आरोपी बाइक पर सवार होकर रात आए और लगा दी आग, वारदात से 4 घंटे पहले दी थी आग लगाने की धमकी

कुशलगढ़ नगर के पास उदयगढ़ कालाखेत में कुछ बदमाशों ने बुधवार सुबह करीब 4 बजे एक मकान को आग लगा दी। इस पर पीड़ित वृद्ध शामा आदिवासी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि जमीन को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद था। इसी का बदला लेते हुए आरोपियों ने दिन में खेत में खड़ी फसल में पशुओं को चरा दिया। इससे करीब 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ।

इसके बाद भी ये आरोपी रमेश, बालू, वीर सिंह, कालू, मोहन, रामलाल और अन्य दो रात को 11 बजे आए और धमकी दी कि हम गांव के पटेल हैं। तुम्हारे मकान में आग लगा देंगे।पीड़ित ने इस धमकी के बाद सूचना कुशलगढ़ पुलिस को भी दी थी। लेकिन पुलिस तत्काल कोई एक्शन नहीं ले सकी। इसका नतीजा यह हुआ कि सुबह करीब 3:30 से 4 बजे के बीच यहीं आरोपी पीड़ित के घर बाइक से आए और कच्चे मकान में आग लगा दी। आग से पूरा घर जलकर राख हो गया।

आग लगने से पीड़ित परिवार सहित ग्रामीण भी जाग गए और आग बुझाने में जुट गए। लेकिन कच्चा मकान होने से आग की लपटों ने पूरे घर को कुछ ही देर में जला दिया। आग इतनी तेज थी की आसपास के मकान भी चपेट में आए। इससे करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने इस दौरान एक मोटरसाइकिल का नंबर भी पुलिस को दिया। एक आरोपी पकड़ में आया लेकिन शर्ट पकड़ा तो शर्ट फट गया और आरोपी फरार हो गया।इधर, घटना की सूचना पर सीआई सवाईसिंह, हेड कांस्टेबल सोहनलाल, कांस्टेबल मनोज पाटीदार ने पीड़ित को नगद आर्थिक सहायता दी। ग्रामीणों ने इसकी सराहना की। बाद पटवारी ने भी मौका मुआयना किया और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर ली है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?