ई-पेपर

हैदराबाद के ओपनर्स पवेलियन लौटे


अब तक पावर प्ले में 200+ स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे, कोलकाता के स्टार्क-अरोड़ा ने विकेट लिए

IPL में आज पहला क्वालिफायर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है। SRH ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। हैदराबाद ने 3 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 21 रन बना लिए हैं। नितिश कुमार रेड्डी और राहुल त्रिपाठी क्रीज पर हैं। टीम के दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके है। दूसरे ओवर में वैभव अरोड़ा ने अभिषेक का विकेट लिया। इससे पहले मिचेल स्टार्क ने मैच की दूसरी ही बॉल पर ट्रैविस हेड को बोल्ड कर दिया था। दोनों ने इस सीजन 200+ के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हैं। KKR के लिए पिछले मैच में फिल सॉल्ट की जगह रहमनुल्लाह गुरबाज आए थे, लेकिन टॉस के बाद बारिश के कारण मुकाबला नहीं हो सका था। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा।

अभिषेक शर्मा 3 रन बनाकर आउट
अभिषेक शर्मा दूसरे ओवर में अपनी विकेट दे बैठे। वैभव अरोड़ा ने ओवर की पांचवीं बॉल पर गुड लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी, जिसे अभिषेक ने कवर के ऊपर से खेलने की कोशिश थी। आंद्रे रसल ने समय पर छलांग लगाई और गेंद को हवा में रहते हुए ही लपक लिया शर्मा 3 रन बनाकर आउट हुए।

मिचेल स्टार्क ने हेड को बोल्ड किया
मैच की दूसरी ही बॉल पर मिचेल स्टार्क ने ट्रैविस हेड को बोल्ड कर दिया। हेड फुलर बॉल पर ऑफ और मिडिल स्टंप की लाइन में, लेग साइड में खेलने के प्रयास में पूरी तरह बीट हुए और बोल्ड हो गए। ट्रैविस हेड 0 रन बनाकर आउट हुआ।

प्लेइंग इलेवन
KKR: श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर),रमनदीप सिंह , वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट: अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत और शेरफेन रदरफोर्ड।
SRH: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, विजयकांत वियषकांत, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन। इम्पैक्ट- सनवीर सिंह, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर और जयदेव उनादकट।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?