ई-पेपर

ट्रेजरी से बोल रहा हूं आपका पीपीओ रिवाइज करना है


साइबर अपराधी पेंशनर्स को कर रहे फोन, ट्रेजरार बोले हमारे यहां से नहीं मांगते फोन पर कोई ओटीपी

साइबर अपराधी अब पेंशनर्स को फंसाने में लगे है। उदयपुर के पेंशनर्स के पास इन दिनों फोन आ रहे है और पेंशन पेमेंट ऑर्डर (पीपीओ) रिवाइज करने की बात करते हुए जानकारी मांग रहे है। इस संबंध में उदयपुर के ट्रेजरार बोले कि हमारे यहां से ऐसी कोई जानकारी फोन पर नहीं मांगते है।

साइबर अपराधी ठगी के नित नए तरीके निकाल रहे है। अब उदयपुर के पेंशनर्स को निशाने पर ले रहे हे। इसकी शुरूआत हुई तो एक पेंशनर्स ने आकर जिला कोष कार्यालय में बताया तो उसके बाद वहां पर हडकंप मच गया। कोष कार्यालय ने पेंशनर्स तक संदेश पहुंचाया कि यहां पर किसी भी प्रकार की फोन पर जानकारी नहीं मांगी जाती है। जिला कोषाधिकारी ने सभी को सावधान रहने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि इन दिनों जिले के पेंशनरों को विभिन्न साइबर अपराधियों द्वारा फोन कॉल्स किये जा रहे हैं और उनसे कहा जा रहा है कि आपका पीपीओ रिवाइज करना है और मैं कोष कार्यालय से बात कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि कुछ जागरूक पेंशनरों ने तत्काल कोष कार्यालय से पूछताछ कर ऐसी जानकारी लेने की बात पूछी तो ठगी के प्रयास होने की बात सामने आई है।

जिला कोषाधिकारी (ग्रामीण) महेंद्र सिंह ने कहा कि कोष कार्यालय द्वारा किसी भी प्रकार के फोन कॉल्स किसी भी पेंशनर को पीपीओ रिवाइज करने या अन्य कारणों से नहीं किये जा रहे है, ऐसे में संबंधित पेंशनर किसी साइबर अपराधी के बहकावे में ना आते हुए किसी भी प्रकार की निजी जानकारी, ओटीपी इत्यादि शेयर ना करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?