ई-पेपर

मैं मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगी


गिरिजा व्यास बोलीं- आज हालत देखकर दुख होता है, कहा- पीएम मोदी की गारंटी आज तक पूरी नहीं हुई

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. गिरिजा व्यास ने कहा- मैंने भले ही चुनाव लड़ना छोड़ दिया है। लेकिन, मैं कांग्रेस की थी और मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगी। डाॅ. व्यास आज उदयपुर में अपने निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि मैंने भले ही चुनाव लड़ना छोड़ दिया लेकिन मै अपनी मर्जी से कांग्रेस में हूं और मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगी।

मैं कांग्रेस में ही रहूंगी

उन्होंने कहा- मैंने बहुत चुनाव लड़ने लड़ लिए और वक्त के साथ इस बात को स्वीकार करना सीखना चाहिए। मुझे नेता नहीं बनना, बहुत कुछ कर लिया मैंने, उस समय 18-18 घंटे काम कर लिया है। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले नेताओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसको जाना हो वो जाए और वे गलती कर रहे है। उन्होंने यह जरूर कहा कि कांग्रेस में जो कुछ हो रहा है उससे मन दुखी होता है। बार-बार पूछे जाने पर भी वे पूर्व सीएम अशोक गहलोत और टोंक विधायक सचिन पायलट पर अपनी टिप्पणी करने से बचती रही।

टिकट मिलने की बात पर बोलीं- ये रहस्य है

उदयपुर लोकसभा सीट से संभावित कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम पर गिरिजा ने कहा कि ये मानव मन का रहस्य है इसे बताया नहीं जा सकता है। गिरिजा को भाजपा से बुलावे के एक सवाल पर कहा कि मेरा खून लाल रंग का नहीं तिरंगे रंग का है, सब चले जाए पर मैं मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगी।

मोदी की गारंटी आज तक पूरी नहीं हुई

डॉ. गिरिजा ने कहा कि मोदी ने पहले चुनाव में कहा कि हर एक के खाते में पैसे आ जाएगा। आज तक नहीं आया और आज तक लोग ढूंढते फिर रहे हैं उन्होंने किसानों को उस समय कहा कि न्यूनतम समर्थन प्राइज मिल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नोटबंदी के समय कहा कि काला धन बंद हो जाएगा नहीं हुआ। मोदी की गारंटी कहां पूरी हुई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?