जयपुर की हिमांशी जेठानी ने 97.5% नंबर हासिल किए, सीकर की अक्षरा सिंह ने 95.6% नंबर आए
ICSE 10वीं, आईएससी 12वीं का रिजल्ट आज जारी हो गया है। राजस्थान में भी काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी किए हैं। जयपुर की स्प्रिंगफील्ड स्कूल की हिमांशी जेठानी ने 97.5% नंबर हासिल किए हैं।
सीकर के फ्लोरेटो स्कूल की अक्षरा सिंह ने 95.6% नंबर हासिल किए हैं। वहीं, अभिनव शेखावत के 95.4 और भाविक रणवा के 95.2% नंबर आए हैं। जयपुर के चिल्ड्रन गार्डन प्ले स्कूल के कार्तिंक सोलंकी ने कक्षा 10 में 94% अंक हासिल किए हैं। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट https://cisce.org/ या results.cisce.org पर देख सकते हैं। 2024 के लिए ICSE कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 28 मार्च को समाप्त हुईं। जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 3 अप्रैल को समाप्त हुईं थी।
इस साल 2 पेपर स्थगित हुए थे
इस साल की CISCE की बोर्ड परीक्षाओं में दो पेपर स्थगित किए गए थे। ICSE 10वीं का केमेस्ट्री का पेपर 26 फरवरी को होना था, मगर 21 मार्च के लिए स्थगित किया गया था। इसके अलावा, एक एग्जाम सेंटर पर क्वेश्चन पेपर का पैकेट ‘खो जाने’ की सूचना मिलने के बाद ISC 12वीं का साइकोलॉजी का पेपर स्थगित किया गया था। परीक्षा 27 मार्च को होनी थी जिसे 4 अप्रैल को आयोजित किया गया था।
इस साल नहीं होंगे कंपार्टमेंटल एग्जाम
बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस साल स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंटल एग्जाम देने का मौका नहीं मिलेगा। अगर कोई स्टूडेंट्स अपने मार्क्स सुधारना चाहता है, तो उसे इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा। इंप्रूवमेंट एग्जाम अधिकतम 2 सब्जेक्ट्स में दे सकेंगे।