हवाला का काम करने का आरोप, फर्जी कंपनियों के जरिए सोने-चांदी का कारोबार कर रहे
इनकम टैक्स टीम ने मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे तीन राज्यों में जेकेजे ज्वेलर ग्रुप पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद ज्वेलरी कारोबारियों में हड़कंप मच गया। जयपुर में जेकेजे ज्वेलर्स ग्रुप के श्याम नगर स्थित घऱ और एमआई रोड, मानसरोवर, विद्याधर नगर स्थित शोरूम में सर्च किया जा रहा है। दरअसल, जेकेजे ज्वेलर पर हवाला का काम करने का आरोप है।
आयकर से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता में कई फर्जी कंपनियों के जरिए ये लोग सोने और चांदी का कारोबार कर रहे थे। टैक्स चोरी को लेकर भी कई जानकारी थी। इस पर मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे से छापेमारी शुरू की गई। जयपुर में सबसे पहले श्याम नगर स्थित ज्वेलर के आवास पर छापेमारी की गई। इसके बाद उनके एमआई रोड, विद्याधर नगर और मानसरोवर स्थित शोरूम में सर्च शुरू की गई। टीम को इस सर्च में क्या मिला यह अभी तक सामने नहीं आया है। आयकर अधिकारियों का कहना है कि उनकी कई टीमें हैं। जो जयपुर दिल्ली और कोलकाता में एक साथ सर्च कर रही हैं।
तीन राज्यों में 20 से ज्यादा जगह चल रहा सर्च
तीनों राज्यों में करीब 20 से अधिक ठिकानों पर सर्च किया जा रहा है। शाम को पता चलेगा कि इस सर्च के दौरान क्या -क्या अनियमितता मिलती हैं। उसके बाद ज्वेलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।