जुरेल और अश्विन ने की फिफ्टी पार्टनरशिप, जडेजा सेंचुरी लगाकर आउट; भारत 401/7
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। निरंजन शाह स्टेडियम में गुरुवार को टीम इंडिया ने पहले बैटिंग चुनी। टीम ने शुक्रवार को 326/5 के स्कोर से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई।
फिलहाल दूसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल जारी है। भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 401 रन बना लिए हैं। ध्रुव जुरेल और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं। दोनों फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी कर चुके हैं।
रवींद्र जडेजा 112 रन बनाकर जो रूट का शिकार हुए। रूट ने उन्हें कॉट & बोल्ड किया। कुलदीप यादव को जेम्स एंडरसन ने कॉट बिहाइंड कराया। इंग्लैंड से मार्क वुड 3 विकेट ले चुके हैं। भारत से कप्तान रोहित शर्मा ने भी 131 रन की पारी खेली।
अश्विन को रेहान अहमद ने पवेलियन भेजा
रविचंद्रन अश्विन 89 बॉल पर 37 रन बनाकर आउट हो गए। 120वें ओवर की आखिरी बॉल रेहान अहमद ने गुड लेंथ पर फेंकी। अश्विन आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गए लेकिन मिड-ऑन पर जेम्स एंडरसन के हाथों कैच आउट हो गए। रेहान को पारी में पहला ही विकेट मिला।
स्टोक्स ने भी छोड़ा जुरेल का कैच
विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को 4 ओवर में 2 जीवनदान मिल गए। पहले ओली पोप ने शॉर्ट मिड-विकेट पोजिशन पर उनका कैच छोड़ा। फिर कप्तान बेन स्टोक्स ने लेग गली पोजिशन पर कैच छोड़ दिया। पहला जीवनदान 115वें और दूसरा 118वें ओवर में मिला। दोनों जीवनदान के वक्त जुरेल 32 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे।
भारत के 400 रन पूरे
रविचंद्रन अश्विन ने टॉम हार्टले के खिलाफ सिंगल लेकर भारत का स्कोर 400 रन तक पहुंचाया। 117वें ओवर की तीसरी बॉल पर अश्विन ने लॉन्ग लेग की दिशा में एक रन लिया। इस दौरान उनके साथ डेब्यूटांट ध्रुव जुरेल भी मौजूद रहे।
ओली पोप ने जुरेल का आसान कैच छोड़ा
114वें ओवर में ओली पोप ने ध्रुव जुरेल का आसान सा कैच छोड़ दिया। ओवर की पांचवीं बॉल टॉम हार्टले ने शॉर्ट पिच फेंकी। जुरेल ने बैकफुट पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन बॉल सीधे पोप की ओर चली गई। पोप ने बॉल पकड़ने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई। जुरेल इस वक्त 32 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे।
दूसरा सेशन शुरू
भारत ने 388/7 के स्कोर से पहले दिन के दूसरे सेशन में अपनी पारी आगे बढ़ाई। ध्रुव जुरेल ने 31 और रविचंद्रन अश्विन ने 25 रन से आगे खेलना शुरू किया। अश्विन ने सेशन के पहले ओवर में मार्क वुड का सामना किया। इस ओवर से 4 रन बने।
700 विकेट के करीब एंडरसन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट में 700 विकेट लेने के करीब हैं। 41 साल के एंडरसन को तीसरे टेस्ट में एक विकेट मिला, उन्होंने कुलदीप यादव को कॉट बिहाइंड कराया। इसी के साथ उनके टेस्ट में 696 विकेट पूरे हो गए। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी हैं।
पहले सेशन में भारत ने गंवाए 2 विकेट
टीम इंडिया ने दूसरे दिन के पहले सेशन में 2 विकेट गंवाए लेकिन टीम का स्कोर 400 रन के करीब भी पहुंच गया। रवींद्र जडेजा 112 और कुलदीप यादव 4 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद ध्रुव जुरेल और रविचंद्रन अश्विन ने फिफ्टी पार्टनरशिप कर टीम का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।
सेशन खत्म होने तक जुरेल 31 और अश्विन 25 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। सेशन में इंग्लैंड से जेम्स एंडरसन और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया। भारत ने 27 ओवर बैटिंग कर 62 रन बनाए।