जो रूट ने लगाया 61वां अर्धशतक, फोक्स के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप भी पूरी; इंग्लैंड 214/5
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। भारत से तेज गेंदबाज आकाश दीप ने डेब्यू किया।
फिलहाल पहले दिन के तीसरे सेशन का खेल जारी है। इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिए। जो रूट और बेन फोक्स खेल रहे हैं। रूट अपने करियर की 61वीं फिफ्टी लगा चुके हैं। दोनों के बीच सेंचुरी पार्टनरशिप भी पूरी हो गई है।
आकाश दीप 3 विकेट ले चुके हैं। एक-एक विकेट रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को मिला।
तीसरा सेशन शुरू
इंग्लैंड ने 198/5 के स्कोर से तीसरे सेशन में अपनी पारी आगे बढ़ाई। जो रूट ने 67 और बेन फोक्स ने 28 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। भारत से रवींद्र जडेजा ने पहला ओवर फेंका। उन्होंने ओवर में एक रन दिया।
इंग्लैंड के 200 रन पूरे
जो रूट ने रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ 63वें ओवर में एक रन लिया। इसी के साथ टीम के 200 रन भी पूरे हो गए। रूट के साथ विकेटकीपर बेन फोक्स भी पिच पर मौजूद रहे।
200 के करीब इंग्लैंड
इंग्लैंड ने 112 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे, सभी विकेट पहले सेशन में गिरे। दूसरे सेशन में टीम ने अपनी स्ट्रैटजी बदली और डिफेंसिव खेलना शुरू कर दिया। बेन फोक्स और जो रूट ने 33 से ज्यादा ओवर बैटिंग की और 85 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप कर ली। इसी के साथ टीम का स्कोर भी 200 के करीब पहुंच गया।
300 टेस्ट विकेट के करीब जडेजा
रवींद्र जडेजा पहली पारी में एक विकेट ले चुके हैं। वह टेस्ट करियर में 300 विकेट लेने के करीब हैं। उनके फिलहाल 71 टेस्ट में 288 विकेट हैं। उनके भारत में 200 विकेट भी पूरे गए हैं।