रोहित शर्मा 1 रन पर आउट, मार्क वुड ने दिया पहला झटका
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम ने 5 ओवर में एक विकेट पर 23 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर हैं। रोहित शर्मा एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्क वुड ने विकेटकीपर फिल सॉल्ट के हाथों कैच कराया। भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऐसे में यह मुकाबला 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से अहम है। इसमें कप्तान रोहित शर्मा अपनी परफेक्ट टीम के कॉम्बिनेशन की तलाश करेंगे।
भारतीय पारी के 7वें ओवर में विराट कोहली को जीवनदान मिला। वे रनआउट होने से बच गए। कोहली ने साकिब की लेंथ गेंद को मिड ऑन की ओर खेला और रन लेने निकल पड़े। कोहली आधी पिच तक पहुंच चुके थे, तभी गिल ने रन लेने से मना किया। ऐसे में कोहली को लौटना पड़ा। यहां रन आउट के चांस थे, लेकिन फिल सॉल्ट ने गंवा दिया। इसी ओवर में कोहली ने लगातार दो चौके भी लगाए।
भारतीय टीम में 3 बदलाव हुए हैं। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को रेस्ट दिया गया है। वरुण चक्रवर्ती चोटिल हैं। कुलदीप यादव प्लेइंग में वापसी कर रहे हैं। अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। इंग्लिश टीम ने एक बदलाव किया है। जेमी ओवर्टन की जगह टॉम बैंटन को मौका दिया गया है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। इंग्लिश टीम ने लगातार तीसरे मैच का टॉस जीता है।