ई-पेपर

इंग्लैंड को सीरीज हराकर WTC के टॉप पर भारत


धर्मशाला टेस्ट पारी और 64 रन से जीता; अश्विन ने लिए 9 विकेट

भारत ने धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हारा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से जीत ली। HPCA स्टेडियम में गुरुवार 7 मार्च को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी।

पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 218 और टीम इंडिया 477 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को दूसरी पारी में 259 रन का बढ़त मिली, इंग्लैंड टीम 195 रन पर ही सिमट गई। इस तरह इंग्लिश टीम को पारी और 64 रन से हार का सामना करना पड़ा। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने मैच में 9 विकेट लिए।

भारत ने WTC के 9 में से 6 मैच जीते
टीम इंडिया अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में 3 में से 2 सीरीज जीत चुकी है। टीम ने अब तक कुल 9 मुकाबले खेले, 6 में जीत मिली और महज 2 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा।

भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से हराया। इससे पहले साउथ अफ्रीका में 2 टेस्ट की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही, जबकि वेस्टइंडीज को 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से हराया।

टीम इंडिया के 3 सीरीज में 68.51% पॉइंट्स हो गए हैं। भारत को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज खेलनी है। वहीं 2 सीरीज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर रहेगी।

रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लिए
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट 84 रन बनाकर आउट हुए। रूट के अलावा बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके, इसलिए टीम 195 रन ही बना सकी। भारत से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके। रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला।

अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय
रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में बेन फोक्स को आउट करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 36वीं बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर लिया। इसी के साथ उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे कर दिया। कुंबले के टेस्ट क्रिकेट में 35 पांच विकेट हॉल हैं। अश्विन अब भारत के लिए सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।

रोहित और गिल ने लगाए शतक
भारत के लिए पहली पारी में शुभमन गिल ने 110, रोहित शर्मा ने 103, यशस्वी जायसवाल 57, देवदत्त पडिक्कल ने 65 और सरफराज खान ने 56 रन बनाए। इंग्लैंड से शोएब बशीर ने 5 विकेट लिए। जेम्स एंडरसन और टॉम हार्टले ने 2-2 विकेट झटके। एक विकेट कप्तान बेन स्टोक्स को भी मिला।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?