जनवरी-मार्च में ये 5,487 करोड़ रुपए रहा, कंपनी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाई थी
इंडियन ऑइल का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 49% घट गया है। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में कंपनी ने 5,487.92 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया। पिछले साल की समान तिमाही में यह 10,841.23 करोड़ रुपए था। वहीं पिछली तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर के तीन महीनों की तुलना में इंडियन ऑइल का मुनाफा 42.97% घटा है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 9,224.85 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। कंपनी ने आज यानी, 30 अप्रैल को चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
पूरे वित्त वर्ष में मुनाफे में 269% की बढ़ोतरी
पूरे वित्त वर्ष में कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 269% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। FY24 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 43,161.15 करोड़ रुपए रहा है। पिछले वित्त वर्ष यानी FY23 में इंडियन ऑइल का मुनाफा 11,704.26 करोड़ रुपए रहा था।
एवरेज ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन 7.47 डॉलर घटा
इंडियन ऑइल ने बताया कि वित्त वर्ष 2024 के लिए ऐवरेज ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) 12.05 डॉलर प्रति बैरल रहा। पिछले साल की इसी अवधि के दौरान यह 19.52 डॉलर था। GRM ऑइल रिफाइनरी (आउटपुट) से निकलने वाले पेट्रोलियम उत्पादों के कुल मूल्य और कच्चे माल (इनपुट) की कीमत के बीच के अंतर को कहते हैं। यहां कच्चा माल क्रूड ऑइल है।