ई-पेपर

विराट टी-20 में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय


IPL में 50 से ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले दूसरे बैटर; टॉप रिकॉर्ड्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL-2024 के छठे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 4 विकेट से हराया। पंजाब ने 20 ओवर में 176 रन बनाए। बेंगलुरु ने 20वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।

विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में अपना 51वां अर्धशतक जमाया। वे IPL में 50 से ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बैटर और पहले भारतीय बने। विराट टी-20 में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय भी बन गए। उन्होंने सुरेश रैना को पीछे किया। RCB vs PBKS

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय बने विराट
विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय प्लेयर बन गए। उन्होंने पंजाब के खिलाफ एक कैच लेने के साथ ही 173 कैच पूरे कर लिए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था। रैना ने 377 मैचों में 172 कैच लिए हैं।

हालांकि, टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कीरोन पोलार्ड के नाम है। पोलार्ड ने 660 मैचों में 362 कैच लिए हैं। विराट इस रिकॉर्ड में 15वें नंबर पर आते हैं। पहले नंबर पर पोलार्ड, दूसरे पर डेविड मिलर और तीसरे पर ड्वेन ब्रावो का नाम है।

हरप्रीत बरार का चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरा सबसे किफायती स्पैल
पंजाब के स्पिनर हरप्रीत बरार ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरा सबसे किफायती स्पैल फेंका। किफायती स्पैल 4 ओवर में सबसे कम रन देने के लिहाज से रहा। बरार ने 4 ओवर में 2 विकेट लिए और महज 13 रन दिए। बेंगलुरु के मैदान पर सबसे किफायती स्पैल सैमुअल बद्री ने फेंका था। बद्री ने 2017 में 9 रन देकर 4 विकेट लिए थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?