उदयपुर से नाथद्वारा हाईवे के बीच 200 सीसीटीवी खंगाले; महिला को भी किया डिटेन
उदयपुर के सरकारी महाराणा भूपाल हॉस्पिटल (MB) में 4 दिन पहले चोरी हुई 13 महीने की बच्ची मंगलवार को मिल गई है। उदयपुर पुलिस ने बच्ची और महिला को डिटेन कर लिया है और दोपहर करीब 3 बजे पूरे मामले का खुलासा होगा।
जानकारी के अनुसार 24 फरवरी को तड़के साढ़े पांच बजे एक महिला मासूम अभियंशी को उठा ले गई थी। इस दौरान अभियंशी अपनी मां हीना के पास सर्जिकल वार्ड के बाहर सो रही थी। घटना की जानकारी के बाद हाथीपोल थाना पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले थे।
सीसीटीवी में एक महिला अभियंशी को जाते हुए दिखी। इसके बाद 4 टीमें बनाकर तलाश शुरू की तो पता चला कि महिला बच्ची को लेकर उदयपुर-नाथद्वारा हाईवे की तरफ निकली है।
भाई के लिए भोपाल से आई थी बहन, 10 दिन से हॉस्पिटल में थी
पुलिस के अनुसार बच्ची की मां भोपाल निवासी हीना परिहार का भाई दीपक राज परिहार राजसमंद के कांकरोली का रहने वाला है और कार मैकेनिक है। पेट में परेशानी के चलते उसका 10 दिन पहले ऑपरेशन हुआ था और घटना के एक दिन पहले उसे आईसीयू से जनरल सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट किया गया था।
भाई के आॅपरेशन की सूचना मिलने पर बहन हीना भी 10 दिन पहले 13 महीने की बेटी अभियंशी को साथ लेकर उदयपुर आ गई थी। हीना भाई की देखरेख के लिए रात में हॉस्पिटल में रुकती थी। 23 फरवरी की रात वह बेटी को लेकर वार्ड के बाहर बरामदे में सो गई थी। शनिवार सुबह देखा तो बच्ची गायब थी।
200 सीसीटीवी खंगाले, देलवाड़ा में मिली
पुलिस ने जब महिला को उदयपुर से नाथद्वारा के बीच ट्रेस करना शुरू किया। इस दौरान पुलिस को इनपुट मिला, महिला देलवाड़ा की तरफ गई है। मंगलवार को पुलिस ने देलवाड़ा में दबिश दी, जहां महिला और बच्ची को डिटेन किया।
पुलिस ने बताया कि जल्द ही इस मामलेे का खुलासा किया जाएगा। प्रारंभिक तौर पर ये भी जानकारी मिली है कि महिला किसी बच्चा चोर गिरोह से भी जुड़ी हो सकती है।