सीएमएचओ ने हेल्थ वर्कर के साथ की समीक्षा बैठक
राजसमंद में हीट वेव को लेकर हेल्थ वर्कर को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए है। इस संदर्भ में सीएमएचओ डॉ. हेमंत कुमार बिंदल ने ब्लॉक स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक ली। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को हीटवेव को लेकर अलर्ट रहने और सजगता बरतने के लिए निर्देश दिए गए। बिंदल ने कहा कि उपचार के लिए आवश्यक दवाइयां, चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें व आशा सहयोगिनीयों के माध्यम से आमजन में हीट वेव से बचाव के उपायों को बताया जाएं।
उन्होंने मौसमी बीमारियों मलेरिया, डेंगू पर नियंत्रण के लिये चिकित्सा संस्थानों पर एन्टीलार्वल गतिविधियों हेतु आवश्यक संसाधन टेमीफोस, बीटीआई, एमएलओ, गम्बूसीया की उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों से संस्थान में हीट वेव एवं मौसमी बीमारियों को लेकर बेड की स्थिति, वार्ड में पंखे, कूलर की पर्याप्त व्यवस्था, संस्थान पर शुद्ध शीतल पेयजल, सभी एम्बुलेंस में आइस पैक की व्यवस्था करने के लिये निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने आशा सहयोगिनीयों के माध्यम से घर-घर संपर्क के दौरान लोगों को शिशु, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और वृद्धों को दोपहर की तेज धूप में घर से बाहर नहीं जाने की सलाह देने के लिये निर्देशित किया।