एआर रहमान ने सोनू निगम के साथ परफॉर्मेंस दी, अक्षय-टाइगर का डांस; चंद्रयान की लैंडिंग दिखाई
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सीजन-17 की ओपनिंग सेरेमनी में शुक्रवार को बॉलीवुड स्टार्स और सिंगर्स की परफॉर्मेंस देखने को मिली। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में करीब 40 मिनट चली सेरेमनी में एआर रहमान, सोनू निगम, मोहित चौहान और नीती मोहन जैसे सिंगर्स ने अपने हिट गानों से समां बांध दिया।
सेरेमनी की शुरुआत अक्षय कुमार ने परफॉर्म कर की। उनके बाद टाइगर श्रॉफ ने जय जय शिव शंकर गाने पर डांस किया।
सोनू के बाद एआर रहमान ने मां तुझे सलाम और नीती मोहन ने बरसो रे मेघा गाया। आखिर में ‘जय हो’ गाने के साथ एआर रहमान ने सेरेमनी का समापन किया।
चंद्रयान की लैंडिंग भी दिखाई
सेरेमनी के दौरान चंद्रमा के साउथ पोल पर चंद्रयान-3 की लैंडिंग भी दिखाई गई।
नीती मोहन का बरसो रे मेघा…हिट रहा
सेरेमनी के दौरान नीती मोहन ने बरसो रे मेघा…हिट रहा। उन्होंने इस गाने के दौरान खूब तालियां बटोरी।
IPL ओपनिंग सेरेमनी के सलमान-शाहरुख जैसे सितारे परफॉर्म कर चुके
IPL की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, सलमान खान और अमेरिकी सिंगर पिटबुल, कैटरीना कैफ, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण भी परफॉर्म कर चुके है।