ई-पेपर

जयपुर पुलिस ने हथियारबंद दो बदमाश पकड़े


तलाशी में मिली 5 पिस्तौल-15 कारतूस, एक बदमाश के पैर में लगी चोट

जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी ने हथियारबंद दो बदमाशों को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया। तलाशी में दोनों बदमाशों के पास 5 पिस्तौल और 15 कारतूस मिले हैं। पुलिस से बचने के लिए भागते समय एक बदमाश के गिरने से पैर में चोट लग गई। दोनों ही बदमाश पिछले काफी समय से वांछित चल रहे थे। फिलहाल गिरफ्तार दोनों बदमाशों से चित्रकूट नगर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है।

एडि.डीसीपी (वेस्ट) नीरज पाठक ने बताया- पुलिस कमिश्नरेट की CST और चित्रकूट थाना पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन कर कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस टीम ने वांटेड बदमाश पृथ्वीपाल और राजू ठेठ गैंग के एक्टिव बदमाश उजागर सिंह को अरेस्ट किया है। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि दो बड़े बदमाश किसी वारदात की प्लानिंग के लिए चित्रकूट इलाके में मिलने आए हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों पृथ्वीपाल और उजागर सिंह को पकड़ा।

तलाशी में बदमाश पृथ्वीपाल के पास 2 पिस्तौल, 2 देसी कट्टे और 12 कारतूस मिले। बदमाश उजागर सिंह की तलाश में पुलिस को 1 पिस्तौल और 3 कारतूस मिले। पुलिस ने दोनों बदमाशों को अरेस्ट कर अवैध हथियार जब्त कर लिए है। पुलिस से बचने के लिए भागने के प्रयास में बदमाश पृथ्वीपाल के पैर में चोट आने पर प्राथमिक उपचार करवाया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?