ई-पेपर

जयपुर पुलिस कमिश्नर में सड़कों पर लगाई झाड़ू


200 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सफाई अभियान से जुड़े

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस ने आज स्वच्छता अभियान के तहत रिजर्व पुलिस लाइन से सिंधी कैंप तक सफाई की। इस दौरान जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कुंवर राष्ट्रदीप, एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रेफिक प्रीति चंद्रा समेत सभी जिलों के डीसीपी, एसएचओ और पुलिस लाइन की टीम भी इस अभियान में हिस्सेदार बना। 200 से अधिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने झाड़ू से सफाई की।

बीजेपी ने पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाया है। सेवा पखवाड़ा के तहत नगर, गांव, गली, मोहल्लों, मजरों, चौपालों समेत सार्वजनिक स्थानों पर सेवा कार्य किया जा रहा हैं। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राजस्थान के सभी जिलों में जिला कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है। बता दें की इस अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर से की थी।

पीएम मोदी के जन्म दिवस के सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के निर्देशानुसार हर वर्ष की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसके साथ प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पीएम मोदी के व्यक्तित्व और उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा हैं। इसके लिए प्रदेश की प्रमुख आर्ट गैलरीज, लाइब्रेरी, आर्ट कैफे और शहरों के प्रमुख सार्वजानिक स्थान चिह्नित करके सचित्र प्रदर्शनी लगाई गई हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?