ई-पेपर

CBSE रिजल्ट में जयपुर की रिया के 99.4% नंबर


93.8% लाने वाली भव्या बोलीं- नीट में बिजी हो गई थी, वरना नंबर कुछ और ही होते

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 12वीं में अजमेर रीजन का रिजल्ट 89.53 प्रतिशत रहा है। 12वीं में अजमेर रीजन का देश में 10वां स्थान है। इसमें जयपुर के रावत पब्लिक स्कूल की रिया सहगल ने 99.4% नंबर हासिल किए हैं। वहीं, 93.8% लाने वाली भव्य ने बताया- वो नीट की तैयारी में बिजी थी, वरना नंबर कुछ और ही होते। बता दें कि 2023 में 12वीं का रिजल्ट 89.27% रहा था। स्टूडेंट्स CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। लेकिन, कई बार रिजल्ट जारी होते ही भारी ट्रैफिक के चलते वेबसाइट क्रैश हो जाती है। ऐसे में स्टूडेंट्स वेबसाइट के अलावा ‍इन तरीकों से भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

जयपुर की प्रताप नगर में रहने वाली भव्या खुराणा ने 12वीं बोर्ड में 93.8% नंबर हासिल किए हैं। भव्या ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड के साथ नीट की तैयारी भी की थी। उन्होंने बताया- उनका ज्यादा फोकस डॉक्टर बनने पर है। इसलिए ज्यादा समय नीट की कोचिंग के लिए देती थी। बोर्ड एग्जाम पर खास ध्यान नहीं दिया। अगर बोर्ड पर ज्यादा ध्यान दिया होता तो नंबर कुछ और ही होते।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?