आएं तो चाय, नाश्ता कराकर वापस लौटा दूंगा; RJD ने कहा- सदस्यता खत्म हो
बिहार के JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर लोकसभा चुनाव में कम वोट मिलने से नाराज हैं। उन्होंने सीतामढ़ी सीट से चुनाव जीता है। उन्होंने कहा, ‘अब वे यादव और मुसलमानों के लिए कोई काम नहीं करेंगे। यादव और मुसलमान समाज के लोग कोई काम करवाने आते हैं तो जरूर आएं, लेकिन चाय, नाश्ता कर वापस चले जाएं।’ उन्होंने यह बात सीतामढ़ी में रविवार को आभार यात्रा के दौरान कही। देवेश ने सीतामढ़ी से 51,356 वोटों से RJD के डॉ. अर्जुन राय को हराया है। देवेश को कुल 5,15,719 वोट मिले, जबकि RJD के राय को 4,64,363 वोट मिले हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि देवेश जीत का अंतर कम होने से खफा हैं। इस सीट से 2019 के चुनाव में जेडीयू नेता सुनील पिंटू 2.50 लाख वोटों से जीते थे।
- देवेश ने कहा- एनडीए के वोटों में से कितने चीरहरण हुए, इसका कोई भी उचित कारण नहीं है। सुरी और कलवार समाज के आधे से अधिक वोट कट गए, क्या कारण है बताइए? कुशवाहा समाज के वोट अचानक कट गए।
- यह सब तो एनडीए के वोट थे, लेकिन आखिर क्यों कट गए? कुशवाहा समाज के लोग केवल इसलिए खुश हो गए कि लालू प्रसाद ने इस समाज के 7 लोगों को टिकट दे दिया था।
- क्या कुशवाहा समाज इतना स्वार्थी हो गया है। इस समाज से सरकार में बीजेपी से डिप्टी सीएम हैं। उपेंद्र कुशवाहा अगर जीत गए होते तो आज केंद्रीय मंत्री बन गए होते। कुशवाहा समाज से कोई पांच या सात लोग भी एमपी बन जाते तो सीतामढ़ी को उसका क्या फर्क पड़ जाता? क्या सीतामढ़ी के कुशवाहा समाज के लोग उनसे काम करवाने जाते? उनकी सोच कितनी विकृत हो गई है।
- मेरे पास एक मुस्लिम समाज के शख्स कुछ काम कराने के लिए आए थे, लेकिन हमने स्पष्ट कह दिया कि आपने तो लालटेन को वोट दिया होगा, इसलिए आए हैं तो चाय नाश्ता कीजिए और चलते बनिए, आपका काम नहीं करेंगे।
RJD बोली- सदस्यता समाप्त हो
RJD ने देवेश के बयान पर आपत्ति जताई है। पार्टी ने कहा, ‘ऐसे जनप्रतिनिधि की सदस्यता समाप्त कर देनी चाहिए।’ पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि ऐसे बयान को किसी भी स्थिति में टॉलरेट नहीं किया जा सकता है। पूर्व CM राबड़ी देवी ने कहा है कि तो क्या वो केवल राजपूतों के वोट से जीते हैं। सीतामढ़ी के आरजेडी के पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि सांसद ठाकुर के बोल लोकतंत्र और संविधान से परे हैं। उनको समझना चाहिए कि चुनाव जीतने के बाद सबकी सेवा करने की शपथ लेते हैं।