शोरूम से लूट ले गए 80 लाख का सोना, फायरिंग कर भाग रहे लुटेरे को लोगों ने पकड़ा
लुटेरों ने ज्वेलर को पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद शोरूम से करीब 80 लाख सोना लेकर फरार हो गए। भागते समय लुटेरों ने पुलिस और स्थानीय लोगों पर फायरिंग कर दी। लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर एक लुटेरे को पकड़ लिया, जबकि 2 बदमाश फरार हो गए। मामला उदयपुर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र के आयड़ इलाके का शाम 4 बजे का है।
ज्वेलरी मालिक के साथ मारपीट
लूट की वारदात आयड़ के अशोक नगर स्थित जैनम ज्वेलर्स पर हुई। करीब 4 बजे 3 बदमाश दुकान में घुसे और मालिक अनिल जैन पर पिस्टल तान दी। विरोध करने पर आरोपियों ने अनिल जैन के साथ मारपीट की। इसके बाद जब वे जमीन पर गिर पड़े तो आरोपी वहां रखी ज्वेलरी बैग में भरकर फरार हो गए। आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल ज्वेलर को अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान अनिल ने दम तोड़ दिया।
स्कूटी सवार पर फायरिंग की
स्थानीय लोगों ने बताया- एक बदमाश अलग दिशा में भाग रहा था, जबकि दो आरोपी पैदल ही आयड़ के रास्ते होते हुए चारभुजा मंदिर वाली गली से गुजर रहे थे। उस गली में स्कूटी पर साजिद नाम का एक युवक बैठा हुआ था। एक बदमाश तो आगे भाग गया, दूसरे ने साजिद पर पिस्टल तान दी। उसे धक्का देकर स्कूटी से नीचे गिरा दिया। उसने विरोध किया तो फायर कर दिया। जिससे वह बाल-बाल बच गया। इसी दौरान कॉन्स्टेबल भंवर विश्नोई वहां पहुंच गए। बदमाशों ने कॉन्स्टेबल पर भी फायरिंग कर दी। कॉन्स्टेबल ने शोर मचाया तो आसपास के घरों से लोग निकल कर आए। इतने में एक आरोपी स्कूटी से फरार हो गया। दूसरे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया। उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी।
शोरूम में औंधे मुंह पड़ा था ज्वेलर
पड़ोसी दुकानदार कपिल ने बताया- मेरे पास अनिल के बेटे का फोन आया था। उसने कहा- पापा काफी देर से फोन नहीं उठा रहे हैं। आप एक बार जाकर बात करा दीजिए। इस पर जब मैं अंदर गया तो देखा- अनिल जैन औंधे मुंह फर्श पर पड़े थे। मैंने अनिल को उठाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं उठे। तब मैंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया।