ई-पेपर

ज्वेलर की हत्या और लूट का मामला


तीसरे आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही पुलिस; 2 से पूछताछ जारी

अशोक नगर में जैनम ज्वेलर्स से करीब 2 किलो सोने की लूट और दुकान मालिक की हत्या के मामले में तीसरे आरोपी आशीष चौधरी का पुलिस को अभी सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस की टीमें हरियाणा पुलिस के सहयोग से रोहतक सहित आरोपी के निवास और अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

भूपालपुरा थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि इससे पूर्व गिरफ्तार किए गए आरोपी संदीप चौधरी और विकास चौधरी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अभी तक आरोपियों ने कोई बड़ा खुलासा नहीं किया है। जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। इधर, आरोपी विकास चौधरी को सोमवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिसमें पुलिस न्यायिक अभिरक्षा रिमांड प्राप्त करेगी। ताकि आरोपी से और पूछताछ की जा सके।

पीट-पीटकर की थी दुकान मालिक की हत्या

21 मार्च को सीआईएसएफ जवान विकास चौधरी ने अपने साथी आशीष चौधरी और संदीप चौधरी के साथ मिलकर अशोक नगर स्थित जैनम ज्वेलर्स में करीब 1 करोड़ रुपए के सोने के जेवर लूट लिए थे। इस दौरान आरोपियों ने दुकान मालिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। विकास और आशीष क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा लगाने के आदि थे। दोनों पर करीब 35 लाख रुपए का कर्ज था।

इसी कर्ज को उतारने के लिए आरोपियों ने लूट की योजना बनाई। वारदात के बाद तीनों पैदल लेकसिटी मॉल के पास पहुंच गए। वहां पुलिसकर्मी भंवर विश्नोई ने आरोपियों को संदिग्ध मानकर पूछताछ की तो आरोपी उन्हें धक्का देकर आयड़ क्षेत्र के गली-मोहल्लों में घुस गए। छीपा मोहल्ले में एक युवक पर 3 फायर कर स्कूटी लूटी। लेकिन भागते समय लोगों ने आरोपी विकास चौधरी को पकड़ लिया था। इसके बाद पुलिस ने तीन दिन पहले दूसरे आरोपी संदीप चौधरी को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?