पहले दिन इंग्लैंड ने 302/7 का स्कोर बनाया; डेब्यूटांट आकाश दीप ने झटके 3 विकेट
रांची टेस्ट का पहला दिन जो रूट की वापसी के नाम रहा। उन्होंने 13 पारियों बाद टेस्ट में शतक लगाया। वह 106 रन बनाकर नॉटआउट रहे। रूट के दम पर इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 302 रन बना लिए।
भारत से डेब्यू मैच में आकाश दीप ने 3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को 2 सफलताएं मिलीं। एक-एक विकेट रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को भी मिला।
रूट 106 रन बनाकर नाबाद
इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शतक लगाया। वे 226 बॉल में 106 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने पारी में 9 चौके लगाए। रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ 52 और बेन फोक्स के साथ 113 रन की पार्टनरशिप की। फोक्स 47 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में ओली रोबिनसन के साथ भी रूट ने 52 रन की पार्टनरशिप की।
पहले सेशन में इंग्लैंड ने गंवाए 5 विकेट
JSCA स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। ओपनर्स ने तेजी से 47 रन जोड़ लिए। बेन डकेट 11 रन बनाकर आकाश दीप का शिकार हुए। यहां से आकाश ने ओली पोप और जैक क्रॉले को भी पवेलियन भेज दिया। 57 रन पर टीम ने 3 विकेट गंवा दिए।
जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने फिर 52 रन की पार्टनरशिप कर इंग्लैंड को संभाला और स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया। सेशन खत्म होने के 15 मिनट पहले रविचंद्रन अश्विन ने बेयरस्टो को LBW कर दिया। उनके बाद रवींद्र जडेजा ने बेन स्टोक्स को LBW किया और पहला सेशन खत्म हो गया। टीम ने 24.1 ओवर बैटिंग कर 112 रन बनाए।
आकाश दीप को डेब्यू टेस्ट में 3 विकेट
आकाश दीप ने गुरुवार को रांची में टेस्ट में डेब्यू किया। वे भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 313वें खिलाड़ी बने। उन्होंने पारी के चौथे ही ओवर में जैक क्रॉले को बोल्ड कर दिया, लेकिन उनकी गेंद नो-बॉल निकली। उन्होंने फिर बेन डकेट को कॉट बिहाइंड और ओली पोप को LBW कर दिया। उन्होंने कुछ ओवर्स बाद क्रॉले को फिर से बोल्ड किया और पारी में अपना तीसरा विकेट लिया।
तीसरे सेशन में रूट का शतक
तीसरे सेशन में इंग्लैंड ने 2 ही विकेट गंवाए। जो रूट ने अपना शतक पूरा किया। उनके सामने बेन फोक्स और टॉम हार्टले आउट हो गए। दोनों को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा। सेशन में इंग्लैंड ने 29 ओवर बैटिंग कर 104 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 302 रन रहा। रूट 106 और रोबिनसन 31 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
दूसरे सेशन में नहीं गंवाया विकेट
इंग्लैंड ने 112/5 के स्कोर से दूसरे सेशन में खेलना शुरू किया। जो रूट ने बेन फोक्स के साथ पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने सेशन में टीम का एक भी विकेट नहीं गिरने दिया और आपस में 86 रन की पार्टनरशिप कर ली। सेशन खत्म होने के बाद टीम का स्कोर 198/5 रहा। रूट 67 और फोक्स 28 रन के स्कोर पर नॉटआउट लौटे।