भाजपा जॉइन करने की अटकलें; दिग्विजय बोले- आप उनसे ऐसी उम्मीद नहीं कर सकते
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और छिंदवाड़ा कांग्रेस सांसद नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज हैं। इस बीच कमलनाथ, नकुलनाथ के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। उनके प्रोग्राम में शुक्रवार को बदलाव हुआ। वे पहले छिंदवाड़ा से भोपाल आएंगे। यहां स्टेट हैंगर से विशेष विमान से दोपहर 2 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। कमलनाथ के आज सवा 3 बजे दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर सांसद नकुलनाथ के बायो बदलने की अटकलें भी रहीं।
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले नेताओं के सवाल पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने शनिवार को जबलपुर में कहा कि जो डर रहे हैं या बिक रहे हैं, वे जा रहे हैं। कमलनाथ के भाजपा में जाने की उम्मीद ही नहीं करनी चाहिए।
कमलनाथ बोले- विकास की नई यात्रा शुरू करेंगे
मैंने अपनी जवानी समर्पित कर दी छिंदवाड़ा के लिए। अब यही कहूंगा अंतिम सांस तक हम सांस मिलकर रहेंगे। विकास की एक नई यात्रा शुरू करेंगे। आपका प्यार और विश्वास हमेशा मिलता रहे।
दिग्विजय बोले- बीजेपी में जाने की उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए
बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेसियों पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने शनिवार को जबलपुर में कहा, ‘जो डर रहे हैं या बिक रहे हैं, वे जा रहे हैं।’ कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं पर दिग्विजय ने कहा, ‘मेरी कल ही कमलनाथ से बात हुई है, वे छिंदवाड़ा में हैं। बीजेपी में कमलनाथ के जाने की उम्मीद भी नहीं करना चाहिए। जिस शख्स ने नेहरू परिवार के साथ खड़े होकर लड़ाई लड़ी है, ऐसा शख्स सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी का परिवार छोड़ सकता है क्या?’
एक दिन पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी ने दिया था ऑफर
कमलनाथ, उनके सांसद बेटे नकुलनाथ और समर्थकों के एक साथ भाजपा में जाने की सियासी अटकलों को शुक्रवार को उस समय बल मिला, जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह दिया- ‘कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाजे खुले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश-समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।’ इस बयान के बाद ही मप्र की राजनीति गरमा गई। साथ ही अटकलों ने फिर जोर पकड़ लिया।
भास्कर ने कमलनाथ से पूछा-सुमित्रा महाजन BJP में बुला रहीं:पूर्व CM कुछ देर खामोश रहे…
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचे थे। दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने पूछा- सुमित्रा महाजन ने आपको कहा है, राम बोलो, भाजपा में आ जाओ?। इसके जवाब में कमलनाथ मुस्कुराए, कुछ देर खामोश रहे। फिर बोले, ‘वो कह रही हैं, आप लोग क्या कह रहे हैं।’