जर्जर बिल्डिंग पर झंडा लेकर चढ़ा था, कहा- मुझे पब्लिक ने मुक्के मारे; अस्पताल में भर्ती
कानपुर में शुक्रवार, 27 सितंबर को भारत- बांग्लादेश टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेशी सुपर फैन टाइगर रॉबी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। रॉबी स्टेडियम की जर्जर बिल्डिंग पर बांग्लादेशी झंडा लहराने के लिए चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान उनकी पुलिस और भारतीय फैन्स के साथ झड़प भी हुई। रॉबी ने आरोप लगाया, मुझे मुक्कों से पीटा गया। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावे किए जा रहे हैं कि गर्मी और उमस की वजह से उन्हें डिहाइड्रेशन हुआ। इससे उनकी तबीयत खराब हो गई। इससे पहले, बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के समय हिंदुओं के साथ मारपीट को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने स्टेडियम के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी।
ACP अभिषेक पांडेय ने कहा- मारपीट की सूचना नहीं
ग्रीन पार्क स्टेडियम में मीडिया सेंटर के ACP अभिषेक पांडेय ने कहा, ‘जहां पर टाइगर रॉबी बैठा हुआ था। वहां बैरिकेडिंग हुई थी। वहां कुछ लोगों से उसकी बहस हुई। उमस और गर्मी के कारण बेहोश हुआ है। मारपीट की सूचना नहीं है। फिर भी हम वहां सीसीटीवी की जांच कर रहे हैं।’ विधानसभा अध्यक्ष ने घंटी बजाकर मैच का शुभारंभ कियायूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पहली बार घंटी बजाकर टेस्ट मैच का शुभारंभ किया। साथ में सांसद रमेश अवस्थी, मैच के वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
विश्व हिंदू परिषद का इंडिया-बांग्लादेश मैच के विरोध में प्रदर्शन
विश्व हिंदू परिषद ने इंडिया-बांग्लादेश मैच के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। परेड स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी और पुलिस जवान मौके पर तैनात हैं। प्रदर्शनकारियों को सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया।