कांग्रेस ने भाजपा की विवादित पोस्ट पर शिकायत की थी
लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक पुलिस ने बुधवार को एक विवादित पोस्ट मामले में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन किया है। यह पोस्ट 4 मई को भाजपा कर्नाटक ने ट्विटर हैंडल से पोस्ट की थी। इसके बाद कर्नाटक कांग्रेस ने नड्डा, मालवीय और कर्नाटक भाजपा यूनिट के प्रमुख बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।
पीएम मोदी के अडानी-अंबानी वाले बयान पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, ‘वे रोटी, कपड़ा और मकान के मुद्दे से हटना चाहते हैं, क्योंकि यह उनकी असफलता है। इसलिए वे गैर जरूरी मुद्दा उठा रहे हैं। असली मुद्दों से ध्यान हटा रहे हैं। उनके पास सीबीआई, ईडी है। अगर अडाणी-अंबानी ने किसी को पैसा दिया है तो वे जांच करा लें।’
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 8 मई को तेलंगाना के करीमनगर में पहली बार अडाणी-अंबानी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे। अब अंबानी-अडाणी को गाली देना बंद कर दिया है…क्यों? PM ने कहा- मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अडाणी और अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना माल मिला? क्या टेंपो भरकर माल पहुंचा है?
अमित शाह बोले- सपा ने अपने ही परिवार के 5 लोगों को टिकट दिए हैं; इन्हें परिवार के आगे कुछ नहीं दिखता
अमित शाह ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के कन्नौज और लखीमपुर खीरी में सभा की। कन्नौज में उन्होंने कहा- अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (SP) परिवारवादी पार्टी है। इनको परिवार के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है। मुलायम सिंह यादव (नेता जी) गए तो अखिलेश जी आ गए। इसके बाद डिंपल जी को ले आए। ये यादव समाज के खैरख्वाह नहीं हैं।
शाह ने कहा- समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में अपने परिवारवालों को ही 5 टिकट दिए हैं। कन्नौज से अखिलेश यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, फिरोजाबाद से भतीजा अक्षय यादव, बदायूं से आदित्य यादव और आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ रहे हैं। इन्हें अपने परिवार के आगे कुछ नहीं दिखता।
वहीं, लखीमपुर खीरी की रैली में शाह ने कहा कि राहुल बाबा कहते हैं कि हम सरकार में आएंगे, तो धारा 370 और तीन तलाक वापस लाएंगे। मैं आपको बताता हूं कि गलती से भी ये राहुल बाबा और अखिलेश सत्ता में आ गए, तो ये दोनों शहजादे अयोध्या के राम मंदिर पर ‘बाबरी ताला’ लगा देंगे।