बोले- दामोदर गुर्जर को विजय दिलाने के लिए समर्थकों की टीम करेगी काम
राजसमंद में आज लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर ने अपना नामांकन पत्र भरा इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा सीपी जोशी सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व दिग्गज नेता उनके नामांकन के दौरान कलेक्टरी पहुंचे। वहीं डेगाना से भी कांग्रेस के युवा नेता कार्तिक चौधरी भी अपनी टीम व समर्थकों के साथ कलक्टरी पहुंचे जो चर्चा का विषय रहा।
कार्तिक चौधरी ने इस बार लोकसभा चुनाव के लिए अपनी प्रबल दावेदारी की थी और लम्बे समय से लोकसभा क्षेत्र में जनता के बीच रहकर काम कर रहे थे। कार्तिक चौधरी को पूर्व में राजसमंद व नागौर के एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस का प्रभारी भी बनाया गया था उन्होंने पिछली बार के विधानसभा चुनाव में बूथ मैनेजमेंट का काम भी देखा था।
लोकसभा चुनाव के टिकट वितरण से पूर्व चौधरी लोकसभा क्षेत्र में विशेष सक्रिय दिखे और अपनी प्रबल दावेदारी भी की थी। बाद में पार्टी के शीर्ष नेताओं के निर्णय के बाद राजसमंद लोकसभा सीट से दामोदर गुर्जर को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया।
कार्तिक चौधरी ने बताया कि पार्टी के पदाधिकारियों ने जो निर्णय लिया वो स्वीकार है राजसमंद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मैं भी दावेदार था लेकिन पार्टी ने दामोदर गुर्जर पर विश्वास जताकर राजसमंद लोकसभा से प्रत्याशी बनाया, मैं कांग्रेस पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और विगत 10 वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं। राजसमंद कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी दामोदर गुर्जर को विजय बनाने के लिए मेरी टीम जी जान से काम करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी को राजसमंद लोकसभा सीट पर जीत दिलाएंगे राजसमंद में विगत 10 वर्षों से तानाशाही सरकार का राज चल रहा है जिसे उखाड़ फेकेंगे और कांग्रेस के सच्चे सिपाही दामोदर गुर्जर को विजय बनाएंगे।