ई-पेपर

केजरीवाल की मांग- वकील से ज्यादा देर मिलने दें


ED ने कहा- जेल से सरकार चलाने के लिए स्पेशल ट्रीटमेंट न मिले; फैसला सुरक्षित

ED की न्यायिक हिरासत में चल रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में अपने वकील से मिलने के लिए ज्यादा समय की मांग की। केजरीवाल ने कहा कि उन पर देश के कई हिस्सों में मामले दर्ज हैं, जिसके लिए उन्हें वकील से बात करने मिला समय काफी नहीं है। इसलिए उन्हें और समय दिया जाए।

तिहाड़ में बंद केजरीवाल हफ्ते में 2 बार वकील के साथ मीटिंग कर सकते हैं। दिल्ली CM ने इसे बढ़ाकर 5 करने की मांग की है। हालांकि, ED ने विरोध करते हुए कहा कि हफ्ते में पांच बार कानूनी बैठक की मांग जेल मैनुअल के खिलाफ है।

स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला 9 अप्रैल तक सुरक्षित रख लिया है। केजरीवाल दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग केस में 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें ED ने 21 मार्च को अरेस्ट किया था।

11 दिन की रिमांड के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत
अरविंद केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। उन्हें 22 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक यानी 7 दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया। इसके बाद 28 मार्च की सुनवाई में कोर्ट ने उन्हें 1 अप्रैल तक रिमांड पर भेजा था। आज उन्हें 15 अप्रैल यानी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

ED की दलील- न्यायिक हिरासत में प्रिविलेज नहीं दे सकते
केंद्रीय जांच एजेंसी के वकील जोहेब हुसैन ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल को पहले ही वकीलों के साथ एक के बजाय दो मीटिंग करने की परमिशन दी गई है। जब कोई व्यक्ति जेल में होता है तो उसके साथ अन्य कैदियों के समान ही व्यवहार किया जाता है। न्यायिक हिरासत में होने का मतलब है कि बाहरी दुनिया से आपका संपर्क कम और कानून के अनुसार हो जाता है।

जोहेब ने केजरीवाल की मांग का विरोध करते हुए कहा कि केवल इसलिए कि कोई व्यक्ति जेल से सरकार चलाने का विकल्प चुनता है, उसे अपवाद नहीं माना जा सकता। न ही उसे प्रिविलेज दिया जा सकता है।

जेल में केवल इन लोगों से मिल सकते हैं केजरीवाल
राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल अधिकारियों को निर्देश दिया था कि केजरीवाल को जेल मैनुअल के अनुसार डॉक्टरों की बताई गई दवाएं, किताबें, एक मेज और कुर्सी, एक धार्मिक लॉकेट और डॉक्टरों की बताई दवाएं और खाना ले जाने की परमिशन दी जाए।

वहीं, तिहाड़ जेल प्रशासन को केजरीवाल ने जो नाम दिए हैं, जिनमें उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, दो बच्चे, उनके निजी सचिव बिभव कुमार और आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक शामिल हैं। जो उनसे जेल में मिल सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?