ई-पेपर

केजरीवाल की पत्नी सुनीता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगीं


AAP बोली- शराब घोटाले का पैसा भाजपा को मिला, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी ने 50 करोड़ दिए

दिल्ली शराब नीति केस में PMLA कोर्ट ने 22 मार्च को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 दिन की (28 मार्च तक) ED की रिमांड पर भेज दिया। दोपहर 2 बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई 2.15 बजे से शाम 5.15 बजे तक चली। केजरीवाल को 21 मार्च को CM हाउस से गिरफ्तार किया गया था।

अरविंद केजरीवाल की पत्नी आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगीं। इससे पहले AAP नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ED को अब तक रेड में एक रुपया नहीं मिला है। जिस मनी ट्रेल की तलाश हो रही है, आज वो सामने आ गई है। मैं मोदीजी को चैलेंज कर रही हूं कि सारा पैसा भाजपा के बैंक अकाउंट में गया।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस शरद रेड्‌डी के बयान पर गिरफ्तारी की गई है, उसकी कंपनी ने भाजपा को चंदा दिया है। अब ED भाजपा को आरोपी बनाए और अध्यक्ष जेपी नड्डा को गिरफ्तार करे।

वहीं, आज सुबह आम आदमी पार्टी के मटियाला से विधायक गुलाब सिंह यादव के घर ED ने रेड डाली है। इसे लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग जान चुके हैं कि भाजपा सरकार पूरे विपक्ष को जेल में डालने में लगी है।

ED कस्टडी में ऐसे रहे अरविंद केजरीवाल

हेल्थ इश्यू की वजह से कोर्ट ने ED कस्टडी में उन्हें मेडिकेटिड फूड प्रोवाइड कराने या घर का खाना खाने की इजाजत दी है। पहली रात उन्होंने घर का खाना खाया।

ED कस्टडी में उन्हें सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशन वाली जगह पर रखा गया है, हालांकि केजरीवाल पूरी रात ठीक से सो नहीं सके।

कस्टडी के दौरान वे रोजाना शाम 6:00 से 7:00 बजे के बीच अपनी पत्नी सुनीता और पर्सनल सेक्रेटरी से मिल सकते हैं।

केजरीवाल से कैमरे की निगरानी में इस केस से जुड़े अधिकारी ही पूछताछ कर सकेंगे। जांच अधिकारी के अलावा कोई अधिकारी न उनसे बात कर सकता है न मिल सकता है।

सौरभ भारद्वाज बोले- हमारे 4 बड़े नेता झूठे मुकदमों में जेल में

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग जान चुके हैं कि भाजपा सरकार पूरे विपक्ष को जेल में डालने में लगी है। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र अब तानाशाही की राह पर है, जहां लोगों के बुनियादी अधिकार खत्म हो जाएंगे, जहां विपक्ष को रोका जाएगा। हमारे शीर्ष 4 नेता झूठे मामलों के तहत जेल में हैं। हम गुजरात में चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी के गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह यादव के यहां आज छापेमारी हो रही है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में आप नेताओं और अन्य विपक्षी नेताओं पर छापे मारे जाएंगे ताकि विपक्ष डरकर चुप हो जाए।

आज शहीदी पार्क में प्रदर्शन करेंगे AAP नेता

AAP नेता गोपाल राय ने शुक्रवार को बताया था कि आज यानी 23 मार्च को आम आदमी पार्टी के सारे नेता ITO के पास शहीदी पार्क में केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। 10 बजे शुरू होने वाले प्रदर्शन में I.N.D.I.A ब्लॉक के भी कई नेता शामिल होंगे। गोपाल राय ने कहा कि इस प्रदर्शन में हम देश को तानाशाही में तब्दील होने से रोकने की शपथ लेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?