ई-पेपर

“कोहली ने चौका लगाकर सेंचुरी पूरी की


शाहीन की यॉर्कर पर रोहित क्लीन बोल्ड, और अक्षर की डायरेक्ट हिट से इमाम रनआउट – IND vs PAK मैच के रोमांचक मोमेंट्स!”

चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में भारत ने पकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। दुबई स्टेडियम में विराट की सेंचुरी के चलते टीम ने 242 रन के लक्ष्य को 42.3 ओवर में हासिल कर लिया। कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। रविवार को कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने ट्रॉफी प्रेजेंट की। अक्षर पटेल की डायरेक्ट हिट पर इमाम आउट हुए। शाहीन अफरीदी की यॉर्कर पर रोहित शर्मा बोल्ड हुए। शुभमन गिल का कैच खुशदिल ने छोड़ा। विराट कोहली भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर बने। उन्होंने बाउंड्री लगाकर सेंचुरी पूरी की।

भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह दुबई स्टेडियम में भारत-पाक मुकाबला देखने पहुंचे। बुमराह पहले टूर्नामेंट में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे, लेकिन चोटिल होने की वजह से वे बाहर हो गए। उन्हें 2024 के लिए ICC मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टेस्ट टीम ऑफ द ईयर और टी-20 टीम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला था। इसका ऐलान 28 जनवरी को किया गया था। जब बुमराह रविवार को दुबई पहुंचे तो सभी अवॉर्ड उन्हें हैंडओवर किए गए।

भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, बैटर अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा मैच देखने स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान सूर्यकुमार के साथ उनकी पत्नी भी नजर आईं। अभिषेक शर्मा ने हाल ही में हुई इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में शतकीय पारी खेली थी।

  • भारतीय टीम वनडे में लगातार 12वां टॉस हार गई। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से कप्तान रोहित शर्मा एक भी टॉस नहीं जीत सके हैं। इससे पहले, नीदरलैंड ने मार्च 2011 से अगस्त 2013 तक 11 टॉस हारे थे।
  • पहले बैटिंग कर रही पाकिस्तान ने शुरुआती 20 ओवर में 65.4 प्रतिशत डॉट बॉल खेलीं।
  • कुलदीप यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट हासिल कर लिए। उन्होंने सलमान आगा को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराकर यह उपलब्धि हासिल की। कुलदीप पाकिस्तान के खिलाफ खेले 6 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं।
  • विराट कोहली भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर बने। उनके अब 158 कैच हो गए हैं। रिकॉर्ड्स में दूसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं, जिनके 156 कैच हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?