ई-पेपर

कुलवंत खेजरोलिया ने 4 गेंद पर 4 विकेट लिए


रणजी में ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज; जलज सक्सेना ने झटके 9 विकेट

रणजी ट्रॉफी में छठे राउंड के नतीजे सोमवार को आए। मध्यप्रदेश के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया 4 गेंद में 4 विकेट लेने का कारनामा किया। वह रणजी में ऐसा करने वाले तीसरे ही बॉलर बने। उनके प्रदर्शन के दम पर मध्यप्रदेश ने बड़ौदा को पारी के अंतर से हराया।

दूसरी ओर, केरल के स्पिनर जलज सक्सेना ने पारी में महज 68 रन देकर 9 विकेट झटक लिए। वह ऐसा करने वाले छठे बॉलर बने। उनके दम पर टीम ने बंगाल को 109 रन से हराया।

खेजरोलिया के प्रदर्शन से जीता मध्य प्रदेश
कुलवंत खेजरोलिया ने दूसरी पारी में 4 बॉल पर 4 विकेट लेकर बड़ौदा की पारी समेट दी। उन्होंने पारी में 34 रन देकर कुल 5 विकेट लिए। बड़ौदा 270 रन ही बना सका, टीम ने पहली पारी में 132 रन बनाए थे। मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 454 रन का स्कोर खड़ा किया था, इसलिए टीम को पारी और 52 रन से जीत मिली।

4 बॉल में 4 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज
खेजरोलिया से पहले 2 ही गेंदबाज रणजी में 4 बॉल पर 4 विकेट ले सके थे। जम्मू-कश्मीर के मोहम्मद मुदस्सिर और दिल्ली के शंकर सैनी रणजी ट्रॉफी में 4 बॉल पर 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। सैनी ने 1995 और मुदस्सिर ने 2015 में ऐसा किया था।

जलज सक्सेना 9 विकेट लेने वाले केरल के पहले बॉलर
37 साल के ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने बंगाल के खिलाफ पहली पारी में 9 विकेट झटके। उन्होंने महज 68 रन दिए। वह रणजी ट्रॉफी की एक पारी में 9 विकेट लेने वाले छठे बॉलर बने, वहीं केरल की ओर से ऐसा करने वाले वह पहले ही बॉलर बने।

रणजी में बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड मुंबई के अंकित चव्हाण ने 2012 में बनाया था। उन्होंने पंजाब के खिलाफ महज 23 रन देकर 9 विकेट झटके थे।

बंगाल की टीम पहली पारी में 180 रन ही बना सकी थी। दूसरी ओर केरल ने पहली पारी में 363 रन बनाए। उन्होंने दूसरी पारी 265/6 के स्कोर पर डिक्लेयर की। जलज ने दूसरी पारी में भी 4 विकेट लिए। बंगाल की टीम दूसरी पारी में 339 रन ही बना सकी, जिस कारण उन्हें 109 रन से मुकाबला गंवाना पड़ा।

मुंबई और त्रिपुरा ने ड्रॉ मुकाबले में बनाई बढ़त
मुंबई और छत्तीसगढ़ के बीच मैच ड्रॉ रहा। मुंबई ने पहली पारी में बढ़त बनाई, इसलिए उन्हें एक्स्ट्रा पॉइंट मिला। चंडीगढ़ और त्रिपुरा के बीच मैच ड्रॉ रहा। यहां त्रिपुरा ने पहली पारी में बढ़त बनाई।

हैदराबाद-मेघालय में होगा प्लेट ग्रुप का फाइनल
एलिट ग्रुप में 7वें राउंड के मुकाबले 16 फरवरी से शुरू होंगे। जबकि प्लेट ग्रुप में सेमीफाइनल खेले जा चुके हैं। हैदराबाद ने नगालैंड को पारी और 68 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। जबकि मेघालय ने मिजोरम को 6 विकेट से हराया। मुकाबला 17 फरवरी से खेला जाएगा।

एलिट स्टेज में 4 ग्रुप हैं। हर ग्रुप की 2-2 टॉप टीमों के बीच 23 फरवरी से क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। रणजी ट्रॉफी का फाइनल 10 से 14 मार्च तक होगा। रणजी में लीग स्टेज के मुकाबले 4 दिन और नॉकआउट स्टेज के मुकाबले 5 दिन तक चलते हैं।

हैदराबाद ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल में जगह बना ली है।
हैदराबाद ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल में जगह बना ली है।

हरियाणा और सर्विसेज ने पारी से जीता मुकाबला
रणजी ट्रॉफी में राउंड-6 के बाकी नतीजे इस प्रकार रहे।

  • हरियाणा ने झारखंड को पारी और 205 रन से हराया।
  • सर्विसेज ने मणिपुर को पारी और 196 रन से हराया।
  • विदर्भ ने महाराष्ट्र को 10 विकेट से हराया।
  • असम ने बिहार को 9 विकेट से हराया।
  • सौराष्ट्र ने राजस्थान को 218 रन से हराया।
  • उत्तराखंड ने ओडिशा को 162 रन से हराया।
  • दिल्ली ने हिमाचल प्रदेश को 76 रन से हराया।
  • रेलवे ने गोवा को 63 रन से हराया।
  • जम्मू कश्मीर ने पुड्डुचेरी को 19 रन से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?