ई-पेपर

जयपुर में कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज


भाजपा ऑफिस में घुसने की कोशिश में थे; अंदर सीएम भजनलाल, चुनाव प्रभारी ले रहे थे मीटिंग

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। जयपुर में भी पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार को भाजपा ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे। जिन पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को चोट भी लगी।

पुलिस ने 6 से ज्यादा लोगों को मौके से हिरासत में ले लिया है। कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस में भी घुसने की कोशिश की। प्रदर्शन के समय ऑफिस में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम

दोपहर 12:00 ज्योति नगर स्थित कार्यालय से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग कर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा मुख्यालय जाने से रोकने की कोशिश की। लेकिन जब कार्यकर्ता नहीं रुके तो पुलिस ने बल प्रयोग किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?