ई-पेपर

लॉ स्टूडेंट ने फांसी का फंदा लगाकर किया सुसाइड


कोर्ट में 2 साल से कर रहा था इंटर्नशिप, किराए के रूम में लटका मिला मृतक का शव

उदयपुर शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक लॉ स्टूडेंट ने फांसी के फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। मृतक का शव शक्तिनगर स्थित उसके किराए के रूम में लटका मिला। पुलिस के अनुसार मृतक भदेसर निवासी सुशीलराज माली(23) पिता धनराज माली मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी एलएलबी थर्ड ईयर का स्टूडेंट था। उसकी एग्जाम चल रही थी और मंगलवार को भी उसका पेपर था। कोर्ट में सीनियर वकील हर्षवर्धन जैन के निर्देशन में बीते 2 साल से प्रैक्टिस कर रहा था। ऐसे में उसकी मौत की खबर सुनने के बाद बड़ी संख्या में वकील एमबी हॉस्पिटल मॉर्च्युरी पहुंचे।

सुबह 4 बजे दोस्त को मैसेज किया, बाइक खराब है मुझे कोर्ट लेते जाना
मृतक युवक ने सोमवार सुबह 4 बजे अपने दोस्त उदयभान को मोबाइल पर मैसेज किया था कि मेरी बाइक खराब है। तुम सुबह कोर्ट जाओ तो मुझे भी साथ लेते हुए जाना। इसके एक घंटे पहले 3 बजे उसने एक दोस्त को बर्थडे विश भी किया था। इसके बाद सुबह करीब 9 बजे जब दोस्त उदयभान मृतक सुशील राज के रूम के बाहर पहुंचा और उसे बाहर आने के लिए कॉल किया। तो उसने कॉल अटेंड नहीं किया।

वहीं, सूचना पर मृतक का परिवार चित्तौड़गढ़ के भदेसर से उदयपुर पहुंचा। मृतक युवक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, स्टूडेंट के साथी से लेकर हर वकील युवक के सुसाइड से स्तब्ध हैं। उनका कहना है कि हमने कभी उसे परेशानी में नहीं देखा। वह पढ़ाई में और वकालत में भी अच्छा था। एक दिन पहले रविवार को उसने शाम 5 बजे तक कोर्ट में काम किया और काम के लिए कुछ फाइलें घर पर भी ले गया था।

फिर उदयभान उसके रूम पर गया और कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन फिर भी दरवाजा नहीं खोला। फिर कमरे की खिड़की को खोलकर देखा तो मृतक फांसी के फंदे से लटका हुआ था। ये देखकर दोस्त उदयभान भी हैरान रह गया। उसने साथी दोस्तों को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को उतरवाकर मॉर्च्युरी में रखवाया। ​सूरजपोल थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सुसाइड के कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है। मामले में जांच जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?