3 चिकित्सा अधिकारियों की कमेटी कर रही जांच, 2 महीने बाद भी सीएमएचओ का बयान बाकी
उदयपुर सीएमएचओ डॉ. शंकर बामणिया और डॉ. मुकेश अटल के बीच झगड़े के मामले में जिले के 3 चिकित्सा अधिकारियों की कमेटी की ओर से जांच में ढिलाई बरती जा रही है। मामले को करीब 2 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं और अभी तक जांच पूरी नहीं हुई। जांच कमेटी ने सीएमएचओ डॉ. शंकर बामणिया के बयान तक नहीं लिए। घटना स्थल के एक वीडियो फुटेज से साफ स्पष्ट है कि दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया था कि दोनों एक-दूसरे पर थप्पड़ मारने को उतारू हो गए थे।
हाथ उठाते हुए सीएमएचओ बोले थे-खींच के 4 रख रखूंगा तेरे
घटना 5 मार्च 2024 की है जब सीएमएचओ डॉ. शंकर बामणिया कुराबड़ कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) पर निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां कुर्सी की बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। डॉ. मुकेश अटल का आरोप था कि वे मरीज देख रहे थे और इस दौरान सीएमएचओ ने उन्हें कुर्सी से उठने के लिए कहा। ताकि वे उस कुर्सी पर बैठ सकें। इस बात को लेकर मरीजों के सामने ही झगड़ा बढ़ गया। तभी सीएमएचओ ने डॉक्टर की तरफ हाथ उठाते हुए गुस्से में कहा था कि खींच के 4 रखूंगा तेरे। इस पर डॉक्टर ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि मैं भी फिर रख दूंगा। दोनों में जमकर बहस हुई। जिसके बाद इसकी शिकायत चिकित्सा निदेशालय पहुंची। जहां से 3 चिकित्सा अधिकारियों की कमेटी बनाकर जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए थे।