ई-पेपर

फतहसागर झील के पास दिखा लेपर्ड


गाड़ियों की लाइट और हॉर्न के बाद दुबका, राहगीरों ने बनाया वीडियो

उदयपुर में फतहसागर झील के पास एक लेपर्ड सड़क पर घूमता दिखा। गाड़ियों की लाइट और हॉर्न के बाद लेपर्ड आगे निकलकर दुबक गया। मौके से गुजर रहे लोगों ने इसका मोबाइल से वीडियो भी बनाया।

लेपर्ड फतहसागर झील किनारे देवाली छोर के आगे वन विभाग के गेस्ट हाउस अरण्य कुटीर के पास देखा गया था। वीडियो में दिखा कि झील किनारे लगी बंसियों के पास लेपर्ड खड़ा था। वहां से गुजरती गाड़ियों की लाइट और हॉर्न के बाद लेपर्ड आगे निकलकर दुबक गया। बाद में वह वहां से निकल गया।

आस-पास है पहाड़ी इलाका
जिस जगह लेपर्ड दिखा,उसके आस-पास पहाड़ी इलाका है। सामने की तरफ थूर मगरा और पास ही नीमजमाता का इलाका है। जानकार बताते है कि पहाड़ी इलाके से लेपर्ड प्यास बुझाने फतहसागर आया होगा। बता दें कि इस इलाके में लेपर्ड का मूवमेंट है।

जनवरी महीने के पहले सप्ताह में ही देवाली छोर पर खाली पड़े मकान में लेपर्ड घुस गया था और उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीमों ने कसरत शुरू की। तब वह भागकर नीमज माता पहाड़ी की तरफ चला गया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?