ई-पेपर

घरों के बाहर टहलता लेपर्ड सीसी टीवी फुटेज में दिखा


रात 12 बजे लेपर्ड कॉलोनी से गुजरा, लोग बोले कभी तो रात 11 बजे साक्षात दिख जाता है लेपर्ड

लेपर्ड के आबादी क्षेत्र में आने का क्रम जारी है। रविवार रात को उदयपुर शहर में एक लेपर्ड कॉलोनी में आया और वहां पर घूमते हुए वापस निकल गया। कॉलोनी में लगे सीसी टीवी में लेपर्ड को देखा तो क्षेत्रवासी घबरा गए है।

उदयपुर शहर के नीमचमाता-देवाली क्षेत्र के परशुराम कॉलोनी मेंआगे की तरफ रात में लेपर्ड देखा गया। वहां एक घर में लगे सीसी टीवी फुटेज में लेपर्ड रात 12 बजे देखा गया। लेपर्ड उस समय हनुमान मंदिर से आगे कोटबड़ी की तरफ जा रहा था।

फुटेज में घरों के बाहर से गुजर रहा लेपर्ड हष्ट-पुष्ट था।सीसी टीवी के फुटेज देखने के बाद उस क्षेत्र के लोग घबरा गए। लोगों को डर इस बात का है कि घरों में लेपर्ड नहीं आ जाए या बाहर बच्चों या किसी के साथ अनहोनी नहीं हो जाए।

पहले भी यहां रहा लेपर्ड का मूवमेंट
यहां पर पूर्व में कई बार लेपर्ड का मूवमेंट रहा है। इसमें एक बार तो एक बाड़े में लेपर्ड आ गया जिसे पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया इस बीच लेपर्ड ही जंगल में भाग गया। करीब 20 दिन पहले भी नीमच माता और थूर मगरा के पहाड़ों के पास फतहसागर की रानी रोड पर लेपर्ड वॉक करते देखा गया जिसका एक वीडियो वारयल हुआ। उदयपुर में पिछले दिनों ही सेक्टर 14 में भी एक लेपर्ड घर में घुस गया जिसे रेस्क्यू किया गया था।

वहां रहने वाले रतन सिंह ने बताया क यहां लेपर्ड कभी रात को 11 बजे ही बाहर घुमते साक्षात दिख जाता है। लेपर्ड के मूवमेंट से लोगों में डर है और पूरी सावधानी रखते है। वे कहते है कि यहां पर वन विभाग को लोगों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए।

उल्लेखनीय है क जिस जगह पर लेपर्ड फुटेज में आया उसके पास ही नीमच माता का जंगल है और उसकी एक तरफ चारदीवारी है और दूसरी तरफ आबादी में लोगों के घर है। नीमच माता के इस क्षेत्र में 26 जनवरी से रोपवे भी शुरू हुआ और उसके नीचे वाले पूरे जंगल में से आगे बढ़ते हुए लेपर्ड आबादी इलाके में पहुंच जाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?