ई-पेपर

डूंगरपुर में दिल्ली जैसी,आपदा भड़काने का काम कर रही है


बेणेश्वर मेले में विवाद पर बोले- जो भगवान को पूजता है वह हिंदू समाज है

दो दिन पहले डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम में हिंदू-आदिवासी मुद्दे पर उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के भाषण के दौरान आसपुर विधायक उमेश डामोर के बीच में टोकने पर हुए विवाद को लेकर उदयपुर सांसद रावत ने कहा कि इस क्षेत्र में दिल्ली जैसी आपदा आई हुई जो भड़काने का काम कर रही है। दरअसल, दो दिन पहले बेणेश्वर मेले के कार्यक्रम में सांसद के ​आदिवासियों के हिंदू होने पर दिए बयान के बाद विवाद हो गया था। इसका जवाब देते हुए सांसद बोले- ‘हम आदिवासी हिंदू नहीं हैं’ का आरोप गलत है और इस पर बोलते है तो उनको अजीब लगता है।

उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत दिल्ली जाते समय उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन पर। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बेणेश्वर धाम में हुए विवाद का जवाब दिया।

दो दिन पहले बेणेश्वर में बीच बचाव करना पड़ा

डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम में दो दिन पहले हुए कार्यक्रम में हिंदू-आदिवासी मुद्दे पर विवाद हो गया। उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने जब बीएपी सांसद राजकुमार रोत के हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर कहा कि “हम आदिवासी हिंदू नहीं हैं” का आरोप गलत है, तभी आसपुर विधायक उमेश डामोर ने उन्हें बीच में टोक दिया। इस पर बीएपी कार्यकर्ताओं ने भी टिप्पणियां शुरू कर दीं। मामला तब और बिगड़ गया जब आसपुर से भाजपा के पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा ने बीएपी कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई। उस दिन विधायक डामोर और पूर्व विधायक मीणा एक-दूसरे की ओर बढ़ने लगे। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि मंच पर मौजूद अन्य नेताओं को बीच-बचाव करना पड़ा।

सांसद बोले-हम तथ्य और सत्य रख रहे थे

सांसद रावत ने कहा कि उस कार्यक्रम में हम तथ्य और सत्य रख रहे थे। आदिवासी हिंदू है ये एक अखंड सत्य है। डूंगरपुर और उधर जो एक माहौल है। जिसको कह सकते है जिस प्रकार आपदा से दिल्ली मुक्त हुई उसी प्रकार की आपदा यहां पर भी आई हुई है। सांसद ने कहा कि वो आपदा यह कहती है कि आदिवासी हिंदू नहीं है, भड़काते है, अलगाव पैदा करने की कोशिश करते है। हमने स्पष्टता के लिए रखा है। जो आदिदेव महादेव को पूजता है, जो मां कालिका, दुर्गा, अंबाजी और कुलदेवी को पूजता है वह​ समाज जो हिंदू समाज है। उन्होंने कहा कि डूंगरपुर में बेणेश्वर धाम है जहां त्रिवेणी है वहां लाखों की संख्या में अस्थि विर्सजन करने आते हैं। ये जो परम्परा है यह​ हिंदू समाज की परम्परा हैं, हम हिंदू है इसलिए वहां खड़े है। यह कहते ही (बाप पार्टी समर्थकों) उनको बड़ा अजीब लगा है।

डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम में दो दिन पहले हुए कार्यक्रम में हिंदू-आदिवासी मुद्दे पर विवाद हो गया। उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने जब बीएपी सांसद राजकुमार रोत के हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर कहा कि “हम आदिवासी हिंदू नहीं हैं” का आरोप गलत है, तभी आसपुर विधायक उमेश डामोर ने उन्हें बीच में टोक दिया। इस पर बीएपी कार्यकर्ताओं ने भी टिप्पणियां शुरू कर दीं। मामला तब और बिगड़ गया जब आसपुर से भाजपा के पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा ने बीएपी कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई। उस दिन विधायक डामोर और पूर्व विधायक मीणा एक-दूसरे की ओर बढ़ने लगे। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि मंच पर मौजूद अन्य नेताओं को बीच-बचाव करना पड़ा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?