उदयपुर, लायंस क्लब उदयपुर लेकसिटी ने देबाली स्थित क्लब भवन गुरुवार देर सायं को आयोजित अपनी आठवीं साधारण सभा के भव्य कार्यक्रम के दौरान उदयपुर के पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स का सम्मान किया। जानकारी देते हुए एक क्लब के सचिव राजमल ओस्तवाल ने बताया कि लायंस परम्परा अनुसार आयोजित इस सभा के मुख्य अतिथि लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व निदेशक तथा लायंस काउंसिल आफ इंडिया के वर्तमान अध्यक्ष पी एम जे एफ लायन डॉ. वी के लाडिया क्लब अध्यक्ष लायन डॉ, दीपेंद्र सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र चित्तौड़ा ने मेल्विन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर सभा का शुभारंभ किया। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि डॉ. वी के लाडिया का क्लब अध्यक्ष, सचिव तथा कोषाध्यक्ष द्वारा मेवाड़ी पाग,शाल , उपरना एवं माला धारण करवा स्वागत अभिनंदन किया गया। तदुपरांत क्लब सचिव लायन राजमल ओस्तवाल द्वारा विगत दो माह की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट 3233ई2 के पूर्व प्रांतपाल एम जे एफ लायन आर एल कुमावत, एम जे एफ लायन डॉ आलोक व्यास, एम जे एफ लायन अरविंद शर्मा,एम जे एफ लायन अनिल नाहर, एम जे एफ लायन अरविंद चतुर, एम जे एफ लायन संजय भंडारी का मुख्य अतिथि क्लब अध्यक्ष सचिव व को साहित्य द्वारा मेवाड़ी पाग,शाल , उपरना एवं माला धारण करवा स्वागत अभिनंदन किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि लायन डॉ वी के लाडिया ने बताया कि बीते वर्ष में लायंस क्लब इंटरनेशनल ने एक बिलियन डॉलर लगभग 8900 करोड रुपए सेवा प्रोजेक्टो के माध्यम से विश्व भर व्यय किया तथा उक्त राशि का 10% से अधिक भारत में विभिन्न स्थानों पर सेवा प्रोजेक्ट्स हेतु प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ वीके लाडिया द्वारा क्लब के सदस्यों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवा कार्य करने के संदर्भ में लायन अशोक जैन, (नेत्रदान) में डॉ कमला कवंरानी, (मेडिकल) डॉ अनुभा शर्मा, (शिक्षा) लायन सिद्धार्थ चतुर लायन, प्रमोद चौधरी, लायन के वी रमेश, लायन के जी मूंदडा को श्रेष्ठ सेवा कार्यों हेतु इंटरनेशनल पिन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुभा शर्मा द्वारा किया गया।
उदयपुर संभाग / देश / प्रदेश / राज्य