ई-पेपर

महाकुंभ में माघी पूर्णिमा


नो-व्हीकल जोन, 10 किमी पैदल यात्रा; VVIP पास रद्द, कल्पवासियों पर रोक

महाकुंभ में भीषण जाम के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से कड़े लहजे में कहा है- किसी भी स्थिति में जाम नहीं लगना चाहिए। माघी पूर्णिमा पर नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। अब मेला क्षेत्र ही नहीं, पूरे शहर को 12 फरवरी तक नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। कल्पवासियों के भी वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के वाहन चलेंगे। VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं।

श्रद्धालुओं को अपने वाहन शहर के बाहर ही पार्किंग में खड़े करने होंगे। अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं, तो रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ेगा। पैदल ही संगम जाना और लौटना पड़ेगा। पार्किंग और स्टेशनों से संगम की दूरी 8 से 10 किमी तक है। माघी पूर्णिमा पर अक्षयवट और लेटे हनुमान मंदिर भी बंद रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?