प्लास्टिक के कूलर से आग तेजी से बढ़ती गई, आठ दमकल आग बुझाने पहुंची न्यू भूपालपुरा में
उदयपुर शहर के न्यू भूपालपुरा के पास रिहायशी कॉलोनी में कूलर के गोदाम में आज आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में पड़े कूलर जलकर राख हो गए।
दोपहर करीब 12 बजे नगर निगम के अशोक नगर फायर स्टेशन को सूचना मिली कि न्यू भूपालपुरा में सीपीएस स्कूल के आगे एक गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से तीन दमकल मौके पर भेजी।
सीपीएस रोड से आगे खारा कुंआ से पहले इस गोदाम में आग लगी। गोदाम में कूलर, पंखे और डेकोरेशन का सामान पड़ा था। प्लास्टिक आयटम ज्यादा होने से आग तेजी से फैलती गई।
वहां आसपास पानी की दिक्कत होने पर मौके से ही फायर ऑफिसर शिवराम मीणा ने फायर स्टेशन से और गाड़ियां मंगाई। करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर आठ दमकल पहुंची।
आग की लपटे से आसपास और आग के धुआं फैलने से वहां भीड़ जमा हो गई। पास से गुजर रहे लोग भी गाड़ियां खड़ी कर वहां पहुंच गए। भूपालपुरा पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया। सूचना मिलने पर उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन भी मौके पर पहुंचे। आग के कारणों का अभी पता नहीं चला और फायर टीम और पुलिस वहां मौजूद गोदाम मालिक सुनील चित्तौड़ा से पूरी रिपोर्ट तैयार कर रहे है।