ई-पेपर

राजस्थान में पारा 47 डिग्री के पार


जयपुर में सीजन की सबसे गर्म रात; सरकार ने रद्द की छुटि्टयां

राजस्थान में अब गर्मी का टॉर्चर शुरू हो गया है। दिन में तेज धूप और हीटवेव से तो लोग परेशान थे ही, अब रात में राहत नहीं है। तेज गर्मी और बिजली कटौती ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। झुंझुनूं के पिलानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। यह राजस्थान में सीजन का सबसे अधिक तापमान है। उधर, हालात को देखते हुए सरकार ने कई विभागों में छुटि्टयां रद्द कर दी हैं।

मुख्यालय में रहने के निर्देश
झुलसा देने वाली इस गर्मी को देखते हुए सरकार ने बिजली, मेडिकल और पीएचईडी विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करते हुए उन्हें मुख्यालय में ही रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बिजली-पानी से जुड़े जिम्मेदार अधिकारियों को राउंड द क्लॉक (24 घंटे) कॉल सेंटर पर तैनात रहने और आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

सीवियर हीटवेव चलने और वार्म नाइट की आशंका
राजधानी जयपुर में भी पिछले दो दिनों से रात का तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया। यह पूरे राज्य में सर्वाधिक गर्म रात वाला शहर है। तेज गर्मी के कारण जयपुर में रात में भी दिन के जैसी गर्मी महसूस होने लगी है। मौसम केन्द्र जयपुर ने 24 और 25 मई का जयपुर में रेड अलर्ट जारी करते हुए यहां सीवियर हीटवेव चलने और वार्म नाइट (रात में तेज गर्मी रहने) की आशंका जताई है।

सभी शहरों का तापमान 43 डिग्री से ऊपर पहुंचा
राजस्थान में मंगलवार को सभी शहरों का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हुआ। उदयपुर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 43.8, जयपुर में 44.9, भीलवाड़ा-सीकर-सिरोही में 44, बीकानेर में 45, जोधपुर- चित्तौड़गढ़ में 45.2, जैसलमेर-कोटा-जालोर में 45.7, बारां-करौली में 45.5, सीकर के फतेहपुर में 46.9, डूंगरपुर-श्रीगंगानगर में 46.2, चूरू में 46.8, अलवर-बाड़मेर में 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?